एक्सप्लोरर
NEET Result में हुई भयानक गलती! ST कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर को किया गया फेल, बाद में NTA ने जारी की संशोधित मार्कशीट
NEET Result 2021: नीट रिजल्ट 2021 में हुई एक भयानक गलती. एसटी कैटेगरी का स्टूडेंट्स जिसे एनटीए ने कर दिया था फेल वह एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर था.

NTA NEET Result 2020 Terrible mistake: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 16 अक्टूबर को जारी NEET रिजल्ट 2020 में एक भयानक गलती सामने आई है. एक ऐसा छात्र जो NTA द्वारा भेजी गई मार्क शीट में फेल कर दिया गया था. जांच के बाद पाया गया कि वह स्टूडेंट्स एसटी कैटेगरी का ऑल इंडिया टॉपर है. पीड़ित छात्र ने जब OMR {ओएमआर} शीट और आंसर की के आधार पर एनटीए के रिजल्ट (फेल घोषित रिजल्ट) को चुनौती दी तो वह एसटी कैटगरी में ऑल इंडिया टॉपर निकला.
पीड़ित छात्र 17 वर्षीय मृदुल रावत राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले गंगापुर शहर का रहने वाला है. 16 अक्टूबर 2020 को एनटीए ने जब नीट का रिजल्ट जारी किया तब एनटीए ने मृदुल को 720 में 329 अंक ही दिए. जबकि आंसर की के हिसाब से मृदुल को 720 में 630 अंक मिले थे.
मृदुल रावत ने मीडिया को बताया, 'एनटीए रिजल्ट के अनुसार मैं वर्चुअली नीट 2020 में फेल हो गया था, मुझे किसी भी मेडिकल कॉलेज में इन अंकों से एडिशन नहीं मिलता. रिजल्ट आने पर मैं रोने लगा और तनाव में हो गया. मुझे पूरा भरोसा था कि मैं 650 अंकों के साथ नीट क्रेक करूगां. लेकिन जब रिजल्ट देखा तो खुद को संभाल नहीं पाया.
मृदुल ने कहा कि मेरे पैरेंट्स ने मेरा हौसला बढ़ाया जिसके बाद मैंने एनटीए के रिजल्ट को ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और आंसर की के आधार पर चैलेंज किया. मैंने इसे एनटीए को ट्वीट किया जिसके बाद मेरे रिजल्ट में सुधार हुआ.
जैसे एनटीए ने अपनी गलती सुधार कर मेरी संशोधित नई मार्कशीट जारी की तो मेरी निराशा खुशियों में बदल गई. मुझे 720 में 650 अंक मिले जो कि नीट 2020 में एसटी कैटेगरी में मैं ऑल इंडिया टॉपर बना.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























