By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 05 Aug 2021 06:09 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Detox Water Weight Loss: अगर आप भी अपने बढ़े हुए वज़न से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट और लाइफ का संतुलन बनाना बहुत जरूरी है. वज़न घटाने के लिए आपको एक्सरसाइज, योग और डाइट कंट्रोल पर ध्यान देना होगा. अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो डिटॉक्स ड्रिंक्स आपके Weight Loss में मदद कर सकते हैं. डिटॉक्स ड्रिंक्स आपके खाने को पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अगर पाचन ठीक रहेगा तो आपका वजन खुद ही कम होने लगेगा. खास बात ये है कि इस तरह के डिटॉक्स ड्रिंक्स से आपके शरीर से सभी विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इन्हें पीने से आपका मेटाबॉलिज्म भी अच्छा रहता है. जानते हैं ऐसे 3 डिटॉक्स ड्रिंक कौन से हैं जो आपका वजन कम करने में मदद करते हैं.
डिटॉक्स ड्रिंक्स से घटाएं वजन
1- खीरे और पुदीने का डिटॉक्स ड्रिंक- खीरे और पुदीने से बना डिटॉक्स ड्रिंक न केवल आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है बल्कि वजन घटाने में भी मदद करता है. इस ड्रिंक में खीरे और पुदीने का स्वाद और खुशबू भी लाजवाब होती है. खीरा और पुदीना पानी में डालने पर उसके पोषक तत्व भी शरीर में पहुंचते हैं, इसे पीने से पाचन बेहतर होता है. आप रोज एक गिलास पानी या अपनी बोतल में खीरे के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डाल लें. इस पानी को पूरे दिन पिएं.
2- नींबू और अदरक का डिटॉक्स ड्रिंक- आप नींबू और अदरक से भी डिटॉक्स ड्रिंक बना सकते हैं. अगर आप इस ड्रिंक को सही समय और सही मात्रा में पीते हैं तो इससे वजन घटाने में आपको मदद मिलेगी. नींबू और अदरक वाले इस ड्रिंक को आपको सुबह खाली पेट पीना चाहिए. इससे शरीर को एनर्जी मिलेगी और मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त होगा. इसके लिए आप 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर उसमें 1 इंच का अदरक का टुकड़ा ग्रेड कर लें. अब इस ड्रिंक को हर रोज 2 गिलास 2 महीने तक पीएं. आपको फर्क दिखने लगेगा.
3- दालचीनी का डिटॉक्स ड्रिंक- दालचीनी का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जाता है. इसका अलग सा स्वाद और तीखी खुशबू शरीर को सुकून देती है. इसे आप डिटॉक्स ड्रिंक में भी इस्तेमाल कर सकते है. दालचीनी वाला ड्रिंक पीने से मेटाबॉलिज्म मज़बूत होता है और फैट गलाने में मदद मिलती है. अगर आप पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करना चाहते हैं तो आप दालचीनी का इस्तेमाल करें. किसी बर्तन में गुनगुना पानी लें और एक छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर डाल दें. अब सोते वक्त इस डिटॉक्स ड्रिंक को पिएं. आपका वजन कम होने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:वजन घटाना है तो खाएं ये 5 हेल्दी नाश्ता, स्वाद और सेहत रहेगी चंगी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Viral Bhajan: नेत्रहीन सुनील लोधी के बुंदेली भजन ने मचाई धूम, भक्ति में डूबा सोशल मीडिया!
Motivational Quotes: क्रिकेटर विराट कोहली के मोटिवेशनल कोट्स जो बदल सकते हैं आपकी सोच और जिंदगी
आज का राशिफल: पूर्णिमा पर धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जीवन में आने वाला है बड़ा मोड़, जानें ज्योतिषीय चेतावनी
Hindi Panchang Today: 3 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त, पूरा पंचांग देखें
Magh Maas 2026: पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक कल्पवास, करें स्नान-दान और पाएं पुण्य
TMMTMTTM Box Office Collection Day 9: शुक्रवार को कार्तिक-अनन्या की फिल्म का हुआ बुरा हाल, की अब तक की सबसे कम कमाई
इंदौर नगर निगम के कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया गया, दूषित पानी से मौत पर एक्शन
रेहान-अवीवा की सगाई के बाद पहली फोटो आई सामने, पिता रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिली
बचा लो..., भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को मदद के लिए फैलाने पड़े हाथ; जानें पूरा मामला