Watch: इधर थाने में ठुमके लगाती रही पुलिस, उधर क्षेत्र में मिली बच्ची की लाश, सामने आया वीडियो
Godda Police Viral Video: झारखंड के गोड्डा जिले से पुलिसकर्मियों की पुलिस थाने में नाचती हुई वीडियो वायरल हुई थी. उस पर नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि राज्य की सियासत गरमा गयी.

Godda Murder Case: होली के दिन झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले के महगामा (Mahagama) थाना की वीडियो ने पहले ही बवाल मचा दिया था. वीडियो में पुलिसकर्मियों थाने में शराब पीते और नाचते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद गोड्डा (Godda) जिले के एसपी नाथू सिंह मीणा ने दो जमादार सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के मामले से जुड़े एक नए ट्वीट से मामला फिर सुर्खियों में है.
बाबू लाल मरांडी ने शेयर किया वीडियो
कुछ पुलिसवालों की थाना कैम्पस में यह वल्गर एवं बेपरवाह फूहड़ प्रस्तुति.
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2023
रक्षक के रूप में भक्षकों का यह भयावह चेहरा.
सचमुच बारूद के ढ़ेर पर झारखंड को बिठा दिया है सोरेन सल्तनत के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत ने.
इन्हें जयचंद जैसा याद करेगा आदिवासी समाज और देश.जागो झारखंड के युवा. pic.twitter.com/OAxpohykj5
इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया, जो महगामा की एक नाबालिग छात्रा की हत्या से संबंधित है. उन्होंने लिखा,' दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक सत्रह वर्षीय नाबालिग बच्ची की है जिसकी कल ही हत्या कर लाश फेंक दी गई है. ये दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जायेगा.' उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसे झारखंड में मासूम महिलाओं, बच्चे-बच्चियों, आमलोगों की जघन्य हत्या के अंतहीन सिलसिला को कौन रोकेगा?'.
क्या है मामला ?
इसको लेकर सूबे में राजनीति भी शुरू हो चुकी है. एक यूजर ने लिखा, 'इस सरकार में कानून व्यवस्था की कभी तारीफ नहीं सुनी, हमेशा बुराई ही सुना हूँ. मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर किसी और को कुर्सी थमा देना चाहिए'. बता दे कि नाबालिग छात्रा 8 मार्च को अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गयी थी. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार के लोग परेशान हो गए. जब बच्ची ढूंढने पर भी नहीं मिली तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. होली के अगले दिन सुबह नौ मार्च को उसका शव महगामा थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर पहाड़ के पास एक मैदान से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें -
Jharkhand: गोड्डा में होली पर थाना बन गया मयखाना, वीडियो वायरल हुआ तो पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















