Patna Dengue: पटना में फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, PMCH अस्पताल मरीजों से भरा, डॉक्टरों ने ये सावधानी बरतने की दी सलाह
पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. पीएमसीएच अस्पताल में तो डेंगू वार्ड पूरी तरह मरीजों से भर चुका है. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी डेंगू के मामलों में और इजाफा होगा.

Patna Dengue Update: पटना में डेंगू (Dengue) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी के साथ अस्पतालों मे डेंगू संक्रमित मरीजों के भर्ती होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों की लाइन लगी हुई है. पीएमसीएच का 12 बेड के डेंगू वार्ड में तो जगह ही नहीं बची है. वहीं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए वार्ड में अब अतिरिक्त बेड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. कई बड़े अस्पतालों जैसे एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, रूबन, और पारस में भी डेंगू संक्रमित मरीजों के लगातार मामले आ रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में पटना में डेंगू के मिले 57 नए मरीज
बता दें कि पिछले 24 घंटों में पटना में डेंगू के 57 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ दिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 493 हो गई है. हालांकि डाक्टरों का कहना है कि मामले सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं क्योंकि निजी जांच केंद्रो व अस्पतालों के आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि पटना में अभी तक डेंगू के बहुत गंभीर मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन डेंगू मरीजो के सरकारी आंकडे पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक साल 2020 में पटना में डेंगू के 243 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2021 में डेंगू के 353 मरीज सामने आए थे. वहीं इस साल बढ़ते मामलों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि डेंगू के केस की संख्या 2 हजार का आंकड़ा पार कर सकती है.
डेंगू के लक्षण क्या हैं
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं. ध्यान रहे कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन बिल्कुल न करें. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि खुद से गलत दवाइयां लेने से और लक्षणों को नजरअंदाज करने से तीन से चार दिन में डेंगू पीड़ितों की हालत ज्यादा खराब हो सकती है.
डेंगू से बचाव के लिए ये सावधानी बरतनी जरूरी
- अपना आस-पास या घर में पानी जमा न होने दें.
- कूलर का पानी बार-बार बदलते रहें और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी करें.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना ना भूलें.
- बुखार ज्यादा है दो से तीन दिन हो गए हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए जाएं.
- डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवा का सेवन न करें.
- शरीर में पानी का कमी ना हो इसके लिए लिक्विड का सेवन बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज फिर सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है ताजा भाव?
Patna Richest district of Bihar: बिहार का सबसे अमीर जिला है पटना, जानिए- कितनी है प्रति व्यक्ति आय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















