Nagpur Rain Update: नागपुर में गरज के साथ बरसेंगे बादल, RMC ने जारी किया 23 और 24 जुलाई के लिए 'येलो अलर्ट'
नागपुर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. दरअसल क्षेत्रीय मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Nagpur Rain Update: कुछ दिन की राहत के बाद नागपुर (Nagpur) में एक बार फिर जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. दरअसल क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने जिले में दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. आरएमसी के पूर्वानुमान के मुताबिक, " नागपुर में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है." आरएमसी ने 23 से 24 जुलाई के बीच नागपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी
नागपुर के अलावा, आरएमसी ने वर्धा, भंडारा, गोंदिया, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, चंद्रपुर और गढ़चिरौली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
वहीं अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई थी. ट्रैफिक व्यवस्था तो पूरी तरह चरमरा गई थी. कई जगहों पर भारी बारिश के चलते जान-माल के नुकसान की भी खबरें आई थीं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















