Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live: 'इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की', प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
Pravasi Bharatiya Sammelan Indore Live: इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे.

Background
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Updates: इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे. पहले पीएम मोदी को 10 बजे तक पहुंचाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.
आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल अतिथि देवो भव की तर्ज पर की गई है. जिसके तहत करीब शहर के 75 घरों के द्वारा अपने घरों में प्रवासी के लिए ठहरने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. जिसके लिए इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए स्वागत सत्कार में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए अनूठे प्रयास किए जा रहे. आने वाले मेहमानों को अपनापन लगे इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारो म्हारा घर अभियान चलाया है. जिसके लिए शहर के 75 घरों को तय किया गया है जिसमें करीब 40 मकानों में अतिथि आ भी चुके है.
जी-20 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
जी-20 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जी20 को डिप्लोमेटिक नहीं बल्कि जनभागीदारी का आयोजन बनाना है. दुनिया के देश अतिथि देवो भव का दर्शन करेंगे. आप उन्हें बता सकते हैं. इससे उन्हें यहां आने से पहले भारत के महत्व और अपनत्व का अनुभव होगा. जी20 समिट में 200 बैठकें होंगी. अलग-अलग शहरों में जाएंगे. प्रवासी भारतीय उन्हें लौटने पर बुलाए. उनके अनुभव सुने. उनके साथ हमारे बंधन को और मजबूत करने का अवसर बन जाएगा.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'बदलती दुनिया में आपकी जिम्मेदीरी अहम है. आपको भारत के बार में और जानना होगा. पूरा विश्व इंतजार कर रहा है देख रहा है कि कैसी भारतीय आगे बढ़ रहे हैं.' स्पेस के फ्यूचर की बात होती है, तो भारत की चर्चा स्पेस टेक्नोलॉजी के मोस्ट एडवांस देशों में होती है. भारत 100-100 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च कर रहा है. सॉफ्टवेयर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारी ताकत दुनिया देख रही है. आप इसका बहुत बड़ा जरिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























