पोस्ट ऑफिस में मौजूद इन स्कीमों पर निवेश कर पा सकते हैं अच्छा ब्याज
अगर आप छोटा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस के इन स्कीमों के बारे में विचार करना चाहिए.

नई दिल्लीः पोस्ट ऑफिस छोटी बचत के लिए कई तरह की स्कीमें चलाता है. यहां निवेश करके आप अच्छी ब्याज दर पा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की खास बात ये है कि इन पर पूरी तरह से सरकार का नियंत्रण होता है. इसीलिए ये बिल्कुल सुरक्षित हैं. इतना ही नहीं, इन स्कीमों पर निवेश करके आप टैक्सेबल इनकम पर टैक्स को बचा सकते हैं. इसके अलावा हर तीन महीने में इन स्कीमों की ब्याज दर की समीक्षा होती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इन स्कीमों पर निम्नतम 4 फीसदी और अधिकतम 8.6 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है.
ये स्कीमें इस प्रकार हैं-
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम - ब्याज दर 8.60% - न्यूनतम निवेश 1,000 रूपए - अधिकतम निवेश 15 लाख
- सुकन्या समृद्धि योजना- 8.40% - न्यूनतम निवेश 250 रूपए - अधिकतम निवेश 1.5 लाख रूपए
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) - 7.90% - न्यूनतम निवेश 500 रूपए - अधिकतम निवेश सालाना 1.50 लाख रूपए
- ईयर एनएससी VIII इश्यू - 7.90% - न्यूनतम निवेश 100 रूपए - अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
- टाइम डिपोजिट - 6.90%-7.60% - न्यूनतम निवेश 200 रूपए - अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम - 7.60% - न्यूनतम निवेश 1,500 रूपए - अधिकतम निवेश 4.5 लाख रूपए (सिंगल) और 9 लाख रूपए (ज्वाइंट)
- किसान विकास पत्र - 7.60% - न्यूनतम निवेश 1,000 रूपए - अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
- रे करिंग डिपॉजिट - 7.20% - न्यूनतम निवेश 10 रूपए - अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
- सेविंग अकाउंट - 4.00% - न्यूनतम निवेश 20 रूपए - अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















