NEW फैसिलिटी: इस नए तरीके से खुद करें लैप्स ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूएल
कार इंश्योरेंस को रिन्यू कराना जहां आपके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता था वहीं अब इस दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अच्छी फैसिलिटी देने का ऐलान किया है. इससे आप घर बैठे-बैठे अपनी कार, ऑटो इंश्योरेंस का नवीनीकरण (रिन्यूएल) करा सकते हैं.

नई दिल्ली: कार इंश्योरेंस को रिन्यू कराना जहां आपके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता था वहीं अब इस दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अच्छी फैसिलिटी देने का ऐलान किया है. इससे आप घर बैठे-बैठे अपनी कार, ऑटो इंश्योरेंस का नवीनीकरण (रिन्यूएल) करा सकते हैं.
ऑनलाइन बीमा-पॉलिसी प्लेटफार्म, पॉलिसी बाजार डॉटकॉम ने अपने वेबसाइट और मोबाइल एप पर लैप्स हो चुकी (अवधि पार) ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी के नवीनीकरण यानी रिन्यूएल की नई वीडियो फैसिलिटी शुरु की है. इसके जरिए कोई भी खुद अपने व्हीकल का वीडियो बनाकर अपने बीमा पॉलिसी का रिन्यूएल करा सकता है. इससे बीमा करवाने वाले की फिजिकल रुप से व्हीकल की जांच में लगने वाले समय की बचत होती है.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि देश में करीब 100 वाहन बीमा के रिन्यूएल में से 30 ऐसे होते हैं जिनके बीमा की मियाद खत्म हो चुकी होती है. इनका रिन्यूएल करने के लिए व्हीकल के डॉक्यूमेंट्स और व्हीकल की फिजिकल रूप से जांच की आवश्यकता होती है. ऐसे में कई बार इस काम में 2-5 दिन खराब हो जाते हैं. अगर बात ग्रामीण इलाकों की हो तो और भी कई दिक्कतों का सामना करना होता है.
पॉलिसी बाजार ने क्यों दी ये नई फैसिलिटी/कंपनी का क्या है कहना? कंपनी के अनुसार इसलिए उसने समय की बचत को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को खुद से वीडियो बनाने और अपलोड करने की सुविधा शुरु की है. इससे वाहन की जांच में लगने वाला समय मात्र कुछ घंटों में सिमट जाता है. कंपनी के ऑटो इंश्योरेंस कारोबार के प्रमुख नीरज गुप्ता ने कहा कि इस नई सेल्फ टेस्टिंग वीडियो फैसिलिटी को तकनीकी तौर पर कुशल भारतीयों के लिए डिजायन किया है. इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. सेल्फ टेस्टिंग के लिए ग्राहक को एक 360 डिग्री वाला वीडियो बनाना होगा और वह अपने बीमा का रिन्यूएल बिना किसी बाधा के पूरा कर सकते हैं. वीडियो के लिए है कुछ शर्तें भी कंपनी ने वीडियो के लिए कुछ शर्तें रखी हैं जिनमें इसे दिन के उजाले में शूट करना शामिल है. इसके लिए वाहन का वीडियो पेड़ या अन्य किसी की छांव में शूट नहीं कर सकते. पूरे वाहन का 360 डिग्री एंगल का एक ही वीडियो होना चाहिए जिसमें कोई रुकावट नहीं होना चाहिए. इसे 4 मेगापिक्सल या उससे अधिक क्षमता वाले कैमरे से शूट किया जाना चाहिए. इसके अलावा वीडियो की शुरुआत या आखिर में व्हीकल का रजिस्ट्रेशन लेटर और पुरानी पॉलिसी की फोटोकॉपी भी शूट की जानी चाहिए. इन कंपनियों ने शुरू कर दी है ये फैसिलिटी अभी इस सुविधा के जरिए कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस, लिबर्टी वीडियोकॉन जनरल इंश्योरेंस, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस ने पॉलिसी रिन्यूएल की सर्विस देना शुरु किया है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य बीमा कंपनियों को भी वह इस सुविधा के लिए जोड़ लेगी. बाजार सपाट बंदः निफ्टी 10,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब मारुति सुजुकी की गाड़ियों का बनेगा हेल्थ कार्ड, नेक्सा सर्विस सेंटर की शुरुआत 200 रुपये का नोट लाने की तारीख तय और छपाई शुरूः सूत्र AIR INDIA: नए मेन्यू के साथ यात्रियों को लुभाने को तैयारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























