दिल्ली एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट लेना अब होगा महंगा, इतना बढ़ा दिया गया UDF
Delhi Airport User Fee: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों से वसूले जाने वाले यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) में बदलाव किया गया है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेने वालों को देनी होगी ज्यादा फीस.

Delhi Airport User Fee: एविएशन सेक्टर की कंपनी-जीएमआर एयरपोर्ट्स की दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) को बढ़ाने के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि यूडीएफ यात्रियों से वसूला जाने वाला एक शुल्क है, जिसका इस्तेमाल एयरपोर्ट के डेवलपमेंट और रखरखाव के लिए वसूला जाता है. इसकी कीमत टिकट में ही जोड़ दिया जाता है.
और बेहतर बनने की राह पर दिल्ली एयरपोर्ट
यूडीएफ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही यात्रियों के लिए है. एयरलाइन कंपनियां टिकट के साथ यात्रियों से इसे वसूलकर एयरपोर्ट ऑपरेटर को दे देती हैं, जिसका इस्तेमाल एयरपोर्ट को अधिक सुविधाओं से लैस बनाने और यात्रियों को और अधिक बेहतर अनुभव दिलाने के लिए किया जाता है.
UDF बढ़ाए जाने को लेकर जीएमआर ने कहा है कि एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वैरिएबल टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, एरोनॉटिक टैरिफ भी बढ़ाई जाएगी. नया आदेश 16 अप्रैल से लागू होने जा रहा है.
घरेलू उड़ानों पर UDF की दरों में कोई बदलाव नहीं
AERA के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट में घरेलू यात्री कुल यात्रियों का 80 परसेंट है. ऐसे में चौथे कंट्रोल पीरियड जो कि 31 मार्च, 2029 तक है, में घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ को पहले की ही तरह 129 पर बरकरार रखा गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से जाते वक्त घरेलू यात्रियों से 129 यूडीएफ वसूला जाता है, जबकि Arrival पर यह 56 रुपये है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेना अब होगा महंगा
अब अगर बात करें इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वालों की, तो इन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा यूजर फी चुकानी होगी. यह फी ट्रैवल क्लास पर बेस्ड होगा. जैसे कि इकोनॉमी क्लास से सफर करने वालों को अब Departure के समय 650 रुपये और Arrival के समय 275 रुपये यूजर फी देने होंगे.
वहीं, बिजनेस क्लास से सफर करने वालों को Departure के वक्त 810 रुपये और Arrival पर 345 रुपये यूडीएफ देने होंगे. इतना ही नहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग चार्ज भी बदला गया है. अब विमान के आकार के हिसाब से फीस वसूले जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पहले फीस में 730 परसेंट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन AERA ने सिर्फ 140 परसेंट फीस बढ़ाने की ही मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें:
नए वित्त वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल में कैसा रहेगा बाजार का हाल, पिछले 10 साल के बता रहे ये आंकड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















