Stock Market Today: यूएस फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच 300 अंक उछला सेंसेक्स, इन स्टॉक्स में तेजी
Stock Market News: एक दिन पहले सोमवार को वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. यूएस फेड रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी आई.

Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार 9 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. बाजार खुलते ही सुबह करीब सवा नौ बजे बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछलकर 81,000 के पार चला गया. जबकि, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24,850 के स्तर पर आकर कारोबार कर रहा है. इन्फोसिस के स्टॉक्स में 3 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है.
बाजार में क्यों उतार चढ़ाव?
एक दिन पहले सोमवार को वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. यूएस फेड रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी आई. इसका डोमेस्टिक मार्केट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका क्योंकि सत्र के आखिर में हुई बिकवाली ने ‘गिरावट पर खरीदारी, तेजी पर बिकवाली’ की प्रचलित रणनीति को प्रतिबिंबित किया. इससे निवेशक सतर्क दिखे. इसके अलावा, जीएसटी दरों में कटौती के बाद मांग में सुधार की उम्मीद में वाहन और सहायक कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी रही, जबकि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आईटी शेयर कमजोर रहे.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में नौकरियों के कमजोर आंकड़ों से सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने के बाद वैश्विक स्तर पर धारणा कुछ मजबूत हुई है. जबकि, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार ने हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की और मिश्रित संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















