इन स्टॉक्स ने बरसाया निवेशकों पर पैसा...सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने लगाई 6 लाख करोड़ की छलांग
स्टॉक मार्केट की एक दिन की तेजी में ही निवेशकों की संपत्ति 6 लाख करोड़ बढ़ गई. BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर करीब 426 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले सत्र में 420 लाख करोड़ था.

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार, 21 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. लगातार पांचवें दिन भी बाजार ने बढ़त दर्ज की और निवेशकों की जेबें भर दीं. BSE का सेंसेक्स 855 अंकों की छलांग लगाकर 79,408.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 274 अंक चढ़कर 24,125.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भी कमाल दिखाया, जहां BSE मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप 1.67 फीसदी उछले.
6 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति
इस एक दिन की तेजी में ही निवेशकों की संपत्ति 6 लाख करोड़ बढ़ गई. BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर करीब 426 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले सत्र में 420 लाख करोड़ था. अगर बात करें इन पांच दिनों की, तो सेंसेक्स ने कुल 5,561 अंकों (7.5 फीसदी) की छलांग लगाई है और निफ्टी ने 1,726 अंक (7.7 फीसदी) जोड़े हैं. कुल मिलाकर, निवेशकों ने पांच सत्रों में लगभग 32 लाख करोड़ की कमाई कर ली है!
मार्केट में क्यों आई तेजी
मार्केट में तेजी के पीछे कई वजहें हैं, भारत की आर्थिक सेहत को लेकर पॉजिटिव आउटलुक, तिमाही नतीजों में स्थिरता और सबसे अहम, विदेशी निवेशकों की जबरदस्त वापसी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब पूरी दुनिया अनिश्चितता से जूझ रही है, तब भारत अकेली बड़ी इकॉनमी है जो 6 फीसदी की ग्रोथ दिखा सकती है. डॉलर में गिरावट और अमेरिका से संभावित व्यापार समझौते की उम्मीदों ने भी बाजार का मूड और पॉजिटिव बना दिया है.
इन शेयरों ने बरसाया पैसा
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो Tech Mahindra (5.14 फीसदी), Trent (4.32 फीसदी) और IndusInd Bank (4.06 फीसदी) सबसे आगे रहे. वहीं, Adani Ports, HDFC Life और ITC जैसे कुछ स्टॉक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो Nifty Bank ने नया ऑल-टाइम हाई छूते हुए 1.87 फीसदी की बढ़त दर्ज की. फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, आईटी, रियल एस्टेट और ऑयल-गैस सभी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
BSE पर सोमवार को 115 कंपनियों ने 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छू लिया, जिनमें HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance और Bharti Airtel जैसे दिग्गज शामिल हैं. वहीं, 48 कंपनियों ने 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर भी छुआ, जैसे Dhruva Capital Services और Dalal Street Investments.
कुछ स्टॉक 10 फीसदी गिरे
इसके अलावा, 23 स्टॉक्स में 15 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई, जिनमें Liberty Shoes, Deccan Gold Mines और Hindustan Motors जैसी कंपनियां रहीं. हालांकि, 11 स्टॉक्स ऐसे भी थे जो 10 फीसदी या उससे ज्यादा गिर गए, जैसे Franklin Leasing और Trinity League India.
कुल 4,247 स्टॉक्स में से 2,918 स्टॉक्स चढ़े, 1,168 गिरे और 161 में कोई बदलाव नहीं आया. वॉल्यूम के लिहाज़ से देखें तो Vodafone Idea, YES Bank और Suzlon सबसे ज़्यादा ट्रेड होने वाले स्टॉक्स रहे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट लिए बुरी खबर! ट्रेड वॉर और मंदी से गिर जाएगा बाजार, ब्रोकरेज फर्म ने जारी की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















