मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार, 30 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी में मामूली गिरावट
Stock Market Today 17 July 2025: शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा्

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की. जहां एक तरफ निफ्टी 25,200 के पार चला गया. वहीं, बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक 119 अंक की तेजी के साथ 82753 पर खुला. हालांकि, जून तिमाही के नतीजे और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाए रखा, जिससे मजबूत शुरुआत होने के बाद भी शेयर बाजार लड़खड़ा गया.
निफ्टी के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट की वीकली एक्सपायरी के चलते भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सुबह 9:30 बजे बीएसई सेंसेक्स 30 अंक बढ़कर 82,665 पर था, जबकि निफ्टी50 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,208 पर था, जो एक सपाट शुरुआत का संकेत है.
इन कंपनियों को हुआ प्रॉफिट
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, बीईएल, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी शामिल हैं, जो शुरुआती कारोबार में 0.6 परसेंट तक चढ़े. वहीं, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो (इटर्नल), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और अडानी पोर्ट्स 1.2 परसेंट तक की गिरावट के साथ पिछड़ गए. निफ्टी आईटी और निफ्टी प्राइवेट बैंक लाल निशान में कारोबार करते नजर आए. इस बीच, निफ्टी रियल्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और शुरुआती कारोबार में 1 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 4 परसेंट तक की बढ़त हासिल की.
गिफ्ट निफ्टी से मिला था ग्रीन सिग्नल
इस बीच, गिफ्ट निफ्टी से मिले संकेतों के मुताबिक, गुरुवार, 17 जुलाई को भारतीय बाजार के पॉजिटिव शुरुआत होने की उम्मीद थी. सुबह 7:45 बजे तक निफ्टी फ्यूचर्स 50 अंक या 0.2 परसेंट की बढ़त के साथ 25,280 पर कारोबार कर रहा था, जो बुधवार, 16 जुलाई को हुई फ्लैट क्लोजिंग के बाद एक हरे रंग की शुरुआत का संकेत देता है.
एशियाई मार्केट से मिला-जुला रूख
इस दौरान एशियाई मार्केट से मिला-जुला रूख देखने को मिला. ASX 200 में 0.55 परसेंट की बढ़त देखी गई. निक्केई में भी 0.20 परसेंट का उछाल आया. टॉपिक्स ने भी 0.15 परसेंट तक चढ़ा. हालांकि, कोस्पी में 0.47 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.
वॉल स्ट्रीट का हाल
कल बाजार स्ट्रीट में भी हलचल भरा माहौल रहा. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी देखी. डाऊ जोन्स में 0.53 परसेंट की बढ़त देखी गई. नैस्डेक भी 0.26 परसेंट तक चढ़ा. एनवीरडिया, टेस्ला, ऐप्पल और जॉनसन एंड जॉनसन के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















