कमाल है, एक लाख का 5 साल में बना दिया डेढ़ करोड़! बोनस शेयर और डिविडेंड का अब होगा महाधमाका
शिल्चर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले एक महीने में सकारात्मक संकेत देखने को मिला है. कंपनी के शेयर में करीब 18% से ज्यादा की तेजी आयी है. तीन महीने में शेयर 26.77% और छह महीने में शेयर 18.59% गिर गया.

शिल्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड और बोनस इन दोनों का तोहफा दे सकती है. ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इस कंपनी की तरफ से अगले हफ्ते होने जा रही मीटिंग में बोनस और डिविडेंड का एलान किया जा सकता है. 16 अप्रैल यानी बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी की तरफ से यह बताया गया कि शिल्चर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21 अप्रैल को मीटिंग होगी. इस दौरान फाइनेंशियल ईयर 2024-25 और 31 मार्च 2025 को खत्म हुए तिमाही के कंपनी के वित्तीय रिजल्ट पर विमर्श कर उन्हें मंजूरी देने पर चर्चा होगी.
कंपनी ने कहा कि मीटिंग के दौरान ये एक अहम एजेंडा रहने वाला है, जिसमें इक्टविटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव होगा. फाइलिंग में कहा गया कि मीटिंग के दौरान फाइनेंशियल ईयर 2024-45 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम लाभंश देने की सिफारिशों पर भी विचार किया जा सकता है. साथ ही, 39वीं आम वार्षिक बैठक के दौरान समय, तारीख और प्रारुप तय करने और मीटिंग की ड्राफ्ट नोटिस को मंजूर करने पर विचार होगा.
शिल्चर टेक्नोलॉजिज के शेयरों में पिछले एक महीने में सकारात्मक संकेत देखने को मिला है. कंपनी के शेयर में करीब 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इससे पहले, तीन महीने में शेयर 26.77 प्रतिशत और छह महीने में शेयर 18.59 प्रतिशत गिर गया. जबकि दो साल में स्टॉक ने 653.73 प्रतिशत और पांच वर्षों के दौरान 14851.29 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
ये कंपनी ट्रांसफार्मर बनाने के फील्ड में काम करती है और इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलिकॉम के साथ ही पावर और डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में सेवा देती है. शिल्चर ने हाल में फेराइट ट्रांसफॉर्मर बनाने के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपने काम में विविधता देने का प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























