Share Market Today: ट्रंप टेंशन से बुरी तरह टूटा बाजार, 650 अंक गिरा सेंसक्स, निवेशकों के चंद मिनट में 4.14 लाख करोड़ स्वाहा
Share Market Today: ट्रंप के टैरिफ का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिखने लगा है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स बीएसई सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी का भी हाल बेहाल है.

Share Market Today: अमेरिका के भारत पर लगाए गए 50 परसेंट के भारी-भरकम टैरिफ का असर आज शेयर बाजार पर दिखने लगा है. गुरुवार, 28 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 481 अंक या 0.60 परसेंट गिरकर 80,305 पर खुला, जबकि निफ्टी 127 अंक या 0.51 परसेंट लुढ़ककर 24,585 पर आ गया, जो 24,600 के लेवल के नीचे चला गया है.
निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान
सेशन के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 परसेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इस भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 449 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर लगभग 445 लाख करोड़ रुपये रह गया है. अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत पर लगाया गया टैरिफ दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है, जो रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर पेनाल्टी के तौर पर लगाया गया है.
फोकस में रहेंगे ये सेक्टर्स
आज कारोबार के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर- टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, जेम्स व ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, सीफूड और कार्पेट फोकस में रहेंगे. निवेशकों की इस बात पर पैनी नजर रहेगी कि टैरिफ का इन पर कितना गहरा असर पड़ रहा है.
वैश्विक शेयर बाजारों का हाल
इसके विपरीत, ज्यादातर एशियाई बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त देखी गई, जिनमें देर रात अमेरिकी शेयर बाजार में आए उछाल के बाद सुधार आया. जापान का निक्केई 0.3 परसेंट बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया के बेंचमार्क इंडेक्स ने 0.3 परसेंट की बढ़त हासिल की, जिससे MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई. इस बीच, इस बीच, चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया की बिक्री उम्मीदों से कम रहने के बाद एशियाई कारोबार में अमेरिकी वायदा में गिरावट आई, जिससे कई सालों की मजबूत गति के बाद एआई-संचालित ग्रोथ में मंदी का संकेत मिला.
बुधवार को एसएंडपी 500 में 0.24 परसेंट का उछाल आया, जबकि नैस्डैक ने 0.21 परसेंट की बढ़त हासिल की. दोनों ही पॉजिटिव रूख के साथ बंद हुए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कमजोर नहीं पड़ने देगा भारत, अमेरिकी टैरिफ के बीच अब फोकस में ये 40 देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























