Share Market Return: मोदी सरकार के 9 साल, मालामाल हुए इन्वेस्टर, अब यह रिकॉर्ड बना सकता है सेंसेक्स
Share Market Investors: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मौजूदा सरकार का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है. इस सरकार ने सत्ता में नौ साल पूरे कर लिए हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार को सत्ता में आए करीब 9 साल हो चुके हैं. मई 2014 में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने 2019 में भी वापसी की थी. मौजूदा सरकार के 9 साल शेयर बाजार (Share Market) के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं. इस दौरान शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए और बाजार के इन्वेस्टर्स खूब मालामाल हुए.
इतना बढ़ गया बाजार पूंजीकरण
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 9 साल के दौरान निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50 Index) 2 गुणे से ज्यादा ऊपर चढ़ा है और बाजार पूंजीकरण 3 गुणा बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स की दौलत पिछले 9 सालों के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इस दौरान शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले भी तेजी से बढ़े हैं.
एफपीआई और डीआईआई, दोनों उत्साहित
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 9 साल के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने 49.21 बिलियन डॉलर के इक्विटीज की शुद्ध खरीदारी की है. इन 9 सालों में सिर्फ 2 ही साल ऐसे रहे हैं, जब एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाल रहे हैं. घरेलू निवेशकों (DII) ने तो और बेहतर ट्रेंड दिखाया है. इन 9 सालों में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 7 लाख करोड़ रुपये डाले और वे सिर्फ एक बार 2020 में बिकवाल रहे.
इन सेक्टरों ने दिया दमदार रिटर्न
सेक्टरों के हिसाब से देखें तो मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे उम्दा प्रदर्शन आईटी कंपनियों का रहा है. इन 9 सालों में निफ्टी आईटी इंडेक्स 219 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद 216 फीसदी की छलांग के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज का स्थान रहा है. निफ्टी बैंक, निफ्टी एमएनसी, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी इंडिया कंजम्पशन और निफ्टी सर्विस सेक्टर ने 170 से 190 फीसदी का रिटर्न दिया है. निफ्टी 50, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी ऑटो भी 115 से 149 फीसदी तक रिटर्न देने में सफल रहे हैं.
1 लाख के पार जा सकता है सेंसेक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से 26 मई 2023 को नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. एनालिस्ट बताते हैं कि अगर साल 2024 में मोदी सरकार फिर से वापसी करने में सफल रहती है तो शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट क्रिस वुड का कहना है कि अगर मोदी सरकार 2024 में रिपीट होती है तो अगले 5 साल में सेंसेक्स 1 लाख अंक के स्तर के पार निकल सकता है. अभी सेंसेक्स 62-63 हजार के दायरे में कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: स्टार्टअप में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, इन 21 देशों की फंडिंग पर नहीं लगेगा एंजल टैक्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























