शेयर बाजार में जोरदार तेजीः सेंसेक्स 748 अंक ऊपर चढ़कर बंद, निफ्टी 11,100 के पार
सेंसेक्स में आज करीब 750 अंकों के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और निफ्टी तथा सेंसेक्स दोनो में ही करीब 2 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग क्लोज हुई.

Stock Market: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी ने कारोबार के आखिरी घंटों में जोरदार उछाल दिखाया. रिलायंस, एचडीएफसी और मारुति, एक्सिस बैंक के शेयरों की शानदार तेजी के दम पर शेयर बाजार हरियाली दिखाते हुए बंद हुआ.
कैसे बंद हुआ बाजार आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 748.31 अंक यानी 2.03 फीसदी की उछाल के साथ 37,687.91 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 211.25 अंक यानी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 11,102.85 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी की बात करें तो आज इसके 50 में से 32 शेयर तेजी के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा और इसमें 7.44 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. जी लिमिटेड में 6.34 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 3.84 फीसदी की बढ़त रही. जेएसडब्ल्यू स्टील 3.5 फीसदी और मारुति 3.17 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा 2.87 फीसदी, बीपीसीएल 2.80 फीसदी नीचे रहे. इंडसइंड बैंक 2.03 फीसदी और एचसीएल टेक 1.86 फीसदी टूटकर बंद हुए. वहीं टाटा मोटर्स में 1.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर के शेयर भागे और बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की. इसके अलावा बैंक शेयरों की तेजी के दम पर बैंक निफ्टी में भी 415.35 अंक यानी 1.97 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई. बैंक निफ्टी आज 21,487.45 के स्तर पर जाकर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दिखा उछाल ट्रेडिंग के दौरान लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स आज 1.38 फीसदी की उछाल के साथ 4289.80 पर जाकर बंद हुआ है. स्मॉलकैप शेयरों ने भी अच्छा रन दिखाया और बाजार में आज छोटे-मझौले शेयरों की बदौलत आखिरी घंटों में अच्छी तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
भारत में बिजनेस करना अब भी आसान नहीं, ग्लोबल कंपनियों ने कहा - सिंगल विंडो सिस्टम की जरूरत
आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी, शशिधर जगदीशन होंगे एचडीएफसी बैंक के नए सीईओ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















