डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटा

मुंबई: अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की चर्चा के बीच शुरूआती कारोबार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 66.83 पर खुला. फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह बैठक होने वाली है जिसमें ब्याज दर के बारे में फैसला किया जाएगा. अमेरिका में उच्च ब्याज दर का मतलब है कि उभरते बाजारों से निवेशक अधिक रिटर्न की तलाश में वहां जा सकते हैं.
इसके अलावा आयातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर की मांग और विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में अमेरिकी करेंसी में मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 4 पैसे कमजोर होकर 66.71 पर बंद हुआ था.
इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 86.92 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,815.02 अंक पर खुला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















