रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आया, 26 पैसे गिरकर 71 रुपये प्रति डॉलर हुआ
इंटरबैंकिंग फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में रुपया 70.95 प्रति डॉलर पर खुला और खुलने के थोड़ी देर बाद 70.74 और 71 तक नीचे चला गया.

नई दिल्लीः कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और तेल इंपोर्टर्स की डॉलर की मांग मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे गिर कर पहली बार डॉलर के सामने 71 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया.
इंटरबैंकिंग फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में रुपया 70.95 प्रति डॉलर पर खुला और खुलने के थोड़ी देर बाद 70.74 और 71 तक नीचे चला गया. बीच में रुपये ने नुकसान की थोड़ी भरपाई की और 70.85 तक उबर गया था जो दिन का रुपये का उच्चतम स्तर रहा. कारोबार के खत्म होने के समय रुपये की विनिमय दर 26 पैसे या यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई.
कारोबारियों ने कहा कि महीने के अंत में तेल इंपोर्टर्स की डॉलर मांग आने, ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीदों से प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं से घरेलू करेंसी पर दबाव रहा. कल रुपया 15 पैसे गिरकर 70.74 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.
एजेंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















