GST Collection August: अगस्त में GST कलेक्शन 11 फीसदी बढ़कर लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये पर रहेगा, रेवेन्यू सेक्रेटरी ने दी जानकारी
GST Collection August: देश में जीएसटी कलेक्शन का लगातार अच्छा आंकड़ा सरकार के लिए खुशी लेकर आ रहा है और अगस्त 2023 में ये कैसा रहेगा इस पर सबकी निगाहें हैं.

GST Collection in August: रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने आज जानकारी दी है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी रेवेन्यू अगस्त 2023 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ गया है. अगस्त 2022 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से 1,43,612 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ था. संजय मल्होत्रा ने कहा कि मोटे तौर पर इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि अभी जीएसटी कलेक्शन का आधिकारिक आंकड़ा आने में कुछ समय बाकी है और इसके ऊपर सबकी निगाहें हैं.
आज शाम तक आ जाएगा जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा अगस्त के लिए अपेक्षित जीएसटी राजस्व पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसका आंकड़ा शुक्रवार को शाम तक जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस 11 फीसदी की बढ़त के साथ मोटे तौर पर जीएसटी कलेक्शन करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.
जुलाई में कैसा रहा था जीएसटी कलेक्शन
जुलाई 2023 में 1,65,105 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा है जो कि जुलाई 2022 के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा था. इसके आधार पर देखें तो जुलाई 2023 के 1.65 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले अगस्त 2023 जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये का रह सकता है.
जुलाई तक 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के जीएसटी कलेक्शन का लगातार पांचवा मौका
जब से जीएसटी अस्तित्व में आया है उसके बाद से जुलाई 2023 में ये लगातार पांचवा मौका था जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. अब अगर अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये पर ही रहेगा तो ये सिलसिला टूट जाएगा.
संजय मल्होत्रा ने जीडीपी के अच्छे आंकड़ों का किया उल्लेख
संजय मल्होत्रा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक विकास दर (जीडीपी) 7.8 फीसदी पर रही है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में जीएसटी रेवेन्यू 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इसका मतलब है कि टैक्स-टू-जीडीपी रेश्यो 1.3 से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























