मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले! पहले टैक्स पर मिली भारी छूट, अब EMI का बोझ हुआ कम
RBI MPC Meeting: बजट 2025 के बाद अब आरबीआई ने मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट को कम कर दिया है. इसके चलते अब होम से लेकर कार लोन तक सस्ते हो जाएंगे.

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज मौद्रिक समिति की बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंक या 0.25 परसेंट की कमी करने का ऐलान किया. इसे 6.50 परसेंट से घटाकर 6.25 परसेंट कर दिया है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करने का फैसला किया. बता दें कि RBI गवर्नर के रूप में अपनी पहली MPC की बैठक में संजय मल्होत्रा ने पांच सालों में पहली बार रेपो रेट में कटौती की है.
पहले टैक्स और अब EMI हुई कम
इससे पहले मई, 2020 में रेपो रेट घटाई गई थी. जबकि, फरवरी 2023 में इसमें 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई थी. रेपो रेट कम होने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि रेपो रेट में कमी होने का असर ब्याज दरों में देखने को मिलता है. यानी कि अब होम लोन से लेकर कार लोन तक सस्ते हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि 1 फरवरी को पेश हुए देश के आम बजट में टैक्स पर बड़ी छूट देकर मिडिल क्लास को राहत दी थी, अब रेपो रेट घटने से फिर से लोगों ने एक बार फिर से राहत की सांस ली है.
RBI ने क्यों घटाया रेपो रेट?
रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेपो रेट में कटौती की है ताकि खर्च और निवेश को बढ़ावा मिले. यह नीतिगत बदलाव उभरती आर्थिक परिस्थितियों के प्रति केंद्रीय बैंक की प्रतिक्रिया और बढ़ती महंगाई पर लगाम कसते हुए विकास को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस दौरान पॉलिसी पैनल ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 6.7 परसेंट की दर से जीडीपी के बढ़ने का अनुमान लगाया है और रिटेल इंफ्लेशन 4.2 परसेंट रहने का अनुमान लगाया है.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इधर आरबीआई ने रेपो रेट घटाया, तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन देने लगे, मीम्स की भी बाढ़ आ गई. आइए देखते हैं कि RBI के इस ऐलान पर देश की आम जनता का क्या कहना है?
Indians just before #RBIMonetaryPolicy
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) February 7, 2025
Waiting for rate cut for last 5 years#rbipolicy #ExitPolls #StockMarketIndia #DelhiAssemblyElection2025 #rbimpc #RepoRate pic.twitter.com/u0HGcwO4MT
after RBI Repo Rate cut by 25 bps to 6.25% 😎
— Daphi (@Dafi_syiemz) February 7, 2025
Meanwhile Indian, and Bank Sector be like 😂😂#RateCut #RepoRate #NagaChaitanya #Zomato #DelhiAssemblyElection2025 #ExitPolls #GIFTNIFTY #intraday pic.twitter.com/ehAyRn7bdN
#rbipolicy
— Sanjana Mohan (@SanjanaMohan10) February 7, 2025
RBI cuts #RepoRate to 6.25 Basis point.
Le #HomeLoan seeker be like:-#RBIMonetaryPolicy #PranaliRathod #ExitPolls #StocksToWatch #arrestwarrant #DelhiAssemblyElection2025 #Zomato#ExitPolls pic.twitter.com/IUS9VpCJh2
ये भी पढ़ें:
Cyber Frauds रोकने के लिए RBI का बड़ा फैसला, बैंकों के लिए अलग से इंटरनेट शुरू करने का किया एलान
Source: IOCL























