Reliance Q2 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषित किए दूसरी तिमाही के नतीजे, 16463 करोड़ रुपये रहा मुनाफा
Reliance Q2 Results Update: कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये रहा है जो पहली तिमाही अप्रैल से जून तिमाही में के नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपये से 9.4 फीसदी ज्यादा है.
Reliance Industries Q2 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के लिए तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल की समान तिमाही में रहे शुद्ध मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये से 5 फीसदी कम है. लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये 15,138 करोड़ रुपये के मुनाफे से 9.4 फीसदी ज्यादा है.
डिजिटल सर्विसेज-अपस्ट्रीम बिजनेस में शानदार ग्रोथ
रेगुलेटरी फाइलिंग में नतीजों की जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि कंपनी का रेवेन्यू 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 236,217 करोड़ रुपये रहा था. नतीजों पर चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, हमारा शानदार प्रदर्शन डिजिटल सर्विसेज और अपस्ट्रीम बिजनेस में शानदार ग्रोथ के चलते देखने को मिला है. इससे ग्लोबल डिमांड-सप्लाई डानामिक्स के चलते ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस के कमजोर प्रदर्शन को भरपाई करने में मदद मिली है.
7.4 फीसदी बढ़ा ARPU
टेलीकॉम बिजनेस को रिलायंस जियो ने बताया कि औसत रेवेन्यू प्रति यूजर 7.4 फीसदी के उछाल के साथ 195.1 रुपये हो गया है. कंपनी ने बताया कि टैरिफ हाईक का पूरा असर अगले 2-3 तिमाही में देखने को मिलेगा. जियो के 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 148 मिलियन हो गई है.
रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू रहा 76302 करोड़ रुपये
समूह की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) का ग्रॉस रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 76,302 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 77,148 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का मुनाफा 2836 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 2800 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया कि तिमाही EBITDA 5850 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5830 करोड़ रुपये रहा था. सभी फॉरमैट्स में फुटफॉल 297 मिलियन (29.7 करोड़) रहा है जबकि 464 नए स्टोर्स खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें