शेयर मार्केट में हाहाकार! लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप के बीच बढ़ रहा अंतर, रामदेव अग्रवाल ने जताई चिंता
Share Market: रामदेव अग्रवाल ने लार्ज, मिड और स्मॉल कैप के बीच बढ़ते अंतर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसे कम करने के लिए या तो ब्लू चिप स्टॉक को आगे बढ़ना होगा, व्यापक बाजार में और सुधार करना होगा.

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में मंदी जारी है. चारों ओर से बिकवाली का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. NSE का निफ्टी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 16 परसेंट नीचे जा चुका है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और शेयर मार्केट के मझे हुए खिलाड़ी रामदेव अग्रवाल ने बाजार में आई इस भारी गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा कि और गिरावट आने से मार्केट तेजी से नीचे चला जाएगा.
बाजार के सामने यह भी है बड़ी चुनौती
CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''हर करेक्शन की एक नई कहानी है और यही मार्केट की खूबसूरती है. अभी हम करेक्शन कर रहे हैं क्योंकि अर्निंग प्रोफाइल धीमी हो गई है, लेकिन यह टूटा नहीं है. मार्केट रेगुलेटर ने हर पहलु पर सख्ती दिखाई है. चुनाव भी हुआ, सरकारी खर्च और अन्य कामों में देरी भी हुई, लेकिन यह दौर बीत गया.'' इस दौरान उन्होंने निफ्टी पीई रेशो के 20 के नीचे आने का भी जिक्र किया, जो इसके 10 साल के औसत से भी नीचे है. इसी के साथ उन्होंने बाजार की एक और चुनौती को लेकर आगाह किया वह है लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में अंतर.
लार्ज-मिड और स्मॉल कैप के बीच अंसतुलन
पिछले पांच सालों में निफ्टी में करीब 95-96 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि मिड-कैप शेयरों में 177-180 परसेंट तक का जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. रामदेव अग्रवाल ने आगे कहा, ''अभी इनके बीच का अंतर काफी ज्यादा है. लगभग 100-110 परसेंट के बीच का अंतर समझ में आता है. यह अंतर इनके बीच अंसतुलन की ओर इशारा करता है. इस अंतर को कम करने के लिए लार्ज और मिड कैप में निवेश को आगे बढ़ाना होगा. इसी के साथ मिड और स्मॉल कैप के बीच का अंतर भी बहुत बड़ा लगता है.''
आज शेयर मार्केट का हाल
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. निवेशक यह सोचकर खुश थे कि सेंसेक्स में सुधार आ रहा है, लेकिन इसके आधे घंटे बाद ही बाजार में फिर से गिरावट देखने को मिली. सोमवार को मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा उछल गया, लेकिन आधे घंटे बाद ही दोनों गिर पड़े.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























