Nvidia vs DeepSeek: एनवीडिया चीन ने डीपसीक एआई को बताया समय की मांग, फिर एक बात बोलकर गहरे कर दिए राज
GPU Technology Doubt: डीपसीक की प्रशंसा के पुल बांधने के बाद भी एनवीडिया ने एक ऐसी बात कह दी है, जिसने आईटी इंडस्ट्रीज के जानकारों के बीच राज गहरे कर दिए हैं.

DeepSeek R1: चीन की आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी डीपसीक से बाजार में मार खाने के बाद अमेरिकी एआई और सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के होश उड़े हुए हैं. शेयर बाजार में औंधे मुंह गिरने के बाद एनवीडिया डीपसीक की तारीफ करने को मजबूर हो गया है. हालांकि डीपसीक की प्रशंसा के पुल बांधने के बाद भी एनवीडिया ने एक ऐसी बात कह दी है, जिसने आईटी इंडस्ट्रीज के जानकारों के बीच राज गहरे कर दिए हैं. एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि डीपसीक के एआई मॉडल R1 की लॉन्चिंग के बाद यह हर जगह उपलब्ध हो गया है. इसके आधार पर नए मॉडल भी बनाए जा सकते हैं. फिर भी एनवीडिया ने डीपसीक की जीपीयू टेक्नोलॉजी के ग्लोबल इंपैक्ट को लेकर शंका जाहिए की है.
जीपीयू टेक्नोलॉजी को लेकर एनवीडिया की क्या है शंका
एनवीडिया का कहना है कि डीपसीक ने जो ओपन सोर्स एआई मॉडल R1 डेवलप किया है, वह एनवीडिया की जीपीयू टेक्नोलॉजी की बदौलत बनाई है. यह जीपीयू टेक्नोलॉजी केवल चीन के मार्केट को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. इस जीपीयू टेक्नोलॉजी पर एक्सपोर्ट कंट्रोल रेगुलेशन पूरी तरह से लागू होता है. इसका मतलब है कि इस जीपीयू टेक्नोलॉजी को लेकर बनाए गए एआई मॉडल को दूसरे देश में एक्सपोर्ट करना कानूनी तरीके से गलत भी साबित हो सकता है. दरअसल चीनी कंपनी डीपसीक की ओर से बनाए गए ओपन एआई R1 एप्पल के प्लेस्टोर पर टॉप में ट्रेंड करने लगा है. इसकी कीमत भी काफी कम है. इस कारण डीपसीक के एनवीडिया पर भारी पड़ने की आशंका के मद्देनजर निवेशकों का रुख एनवीडिया से पलट गया है और एनवीडिया के शेयरों मे भारी गिरावट आ गई है.
क्या होती है जीपीयू टेक्नोलॉजी
किसी भी डिवाइस पर डिसप्ले के लिए जिम्मेवार ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के डेवलपमेंट के लिए जीपीयू टेक्नोलॉजी ही जिम्मेवार होती है. जीपीयू का उपयोग कंप्यूटर, गेम कंसोल और दूसरे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के लिए किया जाता है. जीपीयू तीन तरह के होते हैं. इंटीग्रेटेड जीपीयू, डिस्क्रीट जीपीयू और डाटा सेंटर जीपीयू. एनवीडिया को डर है कि डीपसीक के R1 में चीन के बाहर इन्हीं के उपयोग पर दिकक्त हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























