रॉकेट बन सकता है यह शेयर, नुवामा को है भारी रिटर्न की उम्मीद; 3800 तक जाएगा यह स्टॉक
IndiaMart Shares: ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर पर रेटिंग को 'Reduce' से बढ़ाकर 'Buy' कर दिया है और स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

IndiaMart Shares: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर पर इन दिनों निवेशक नजरें गड़ाए हुए हैं क्योंकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस पर रेटिंग को 'Reduce' से बढ़ाकर 'Buy' कर दिया है. ब्रोकरेज ने इसके स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो इसके पिछले टारगेट प्राइस से 2,100 रुपये से 81 परसेंट ज्यादा है. नुवामा ने अक्टूबर 2023 में इंडियामार्ट के शेयर पर रेटिंग को 'होल्ड' और अक्टूबर 2024 में 'रिड्यूस' कर दिया था. हालांकि, अब ब्रोकरेज को इंडियामार्ट से कई ज्यादा उम्मीदें हैं.
रंग ला रही है मैनेजमेंट की मेहनत
मंगलवार को शेयर 2,500 रुपये पर बंद हुआ, जबकि नुवामा का नया टारगेट प्राइस इससे 52 परसेंट ज्यादा है. फिलहाल, कंपनी के मैनेजमेंट की कई सारी कोशिशें खरीदारों को लुभा रहा है जैसे कि प्लेटफॉर्म पर बदलाव और मार्केटिंग और ब्रांडिंग में निवेश वगैरह. नुवामा का मानना है कि इंडियामार्ट का कारोबार एक नए डिमांड अपसाइकिल में एंट्री ले रहा है और मैनेजमेंट अपने सप्लायर्स के साथ कम्प्टीशन कम करने के सही रास्ते पर है.
इन चीजों पर कंपनी ने किया फोकस
इंडियामार्ट पिछले लगभग दो सालों से अपने सिल्वर सब्सक्राइबर्स में गिरावट का सामना कर रहा है. इस दौरान, प्रति तिमाही हर पेड सप्लायर के लिए औसतन 130 इनक्वायरी आती थी, जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 106 तक गिर गई. जबकि वित्त वर्ष 21-23 के दौरान यह 148 के आसपास रही थी. इन चुनौतियों से निपटने के लिए मैनेजमेंट से धैर्य से काम लिया और ब्रांडिंग और निवेश पर फोकस किया, प्लेटफॉर्म में सुधार किया, सेल्स टीम की पार्शियल इंसोर्सिंग पर जोर दिया. इन सबके चलते पिछले 12 महीनों से लगातार सुधार होते दिख रहा है.
कम हो रही हैं इंडियामार्ट की मुश्किलें
नुवामा के मुताबिक, इंडियामार्ट की मुश्किलें कम होती दिख रही हैं और इसके सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में IndiaMART के रेवेन्यू में उछाल आ सकता है. इस बात का ध्यान रखते हुए नुवामा ने वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 के लिए स्टॉक से होने वाली कमाई के अनुमान को 9 परसेंट और 10 परसेंट तक बढ़ा दिया है. इंडियामार्ट पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से आठ ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी है, पांच ने 'Hold' के लिए कहा है, जबकि अन्य आठ ने 'Sell' की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने वाली दवा Wegovy, डेनमार्क की कंपनी ने किया तैयार; जानें कितनी है कीमत?
Source: IOCL























