खुशखबरी! सरकार ने किया LTC के नियम में बदलाव, अब इन लग्जरी ट्रेनों में भी मिलेगी सफर की सुविधा
New LTC Rule: एलटीसी के तहत सरकारी कर्मचारियों को लाभ देते हुए उन्हें तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेन से सफर की अनुमति दे दी गई है.

New LTC Rule: भारत सरकार ने देश के सरकारी कर्मचारियों को एक शानदार तोहफा दिया है. अब लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत सरकारी कर्मचारी वंदे भारत और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनों के साथ-साथ तेजस जैसे प्राइवेट ट्रेन में भी सफर कर सकेंगे. यह फैसला सफर के दौरान इनकी यात्रा सुविधाओं को बेहतर करने के मकसद से लिया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को LTC योजना में अधिक प्रीमियम ट्रेनों को शामिल करने के बारे में कई सुझाव मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
अब LTC में इन ट्रेनों को भी किया गया शामिल
इससे पहले, सरकारी कर्मचारी LTC के तहत केवल राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस से ही सफर कर सकते थे. अब DoPT के नए आदेश के मुताबिक, अब सरकारी कर्मचारी अपनी एलिजिबिलटी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस में भी सफर कर सकेंगे.
क्या है एलटीसी ?
एलटीसी (LTC) या अवकाश यात्रा रियायत केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली एक सरकारी सुविधा है, जो भारतीय उनके अवकाश पर यात्रा करने के लिए प्रदान की जाती है। इसके तहत कर्मचारियों को यात्रा खर्च का कुछ हिस्सा सरकार द्वारा लौटाया जाता है। यह सुविधा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए होती है और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनके परिवार के साथ अवकाश के दौरान यात्रा पर जाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
दो तरह की होती है एलटीसी
LTC दो तरह की होती है, एक होमटाउन LTC और एक All India LTC. होमटाउन एलटीसी में हर चार साल के ब्लॉक में दो बार अपने परिवार के साथ अपने होमटाउन तक का सफर कर सकते हैं, जबकि All India LTC में देश के किसी भी हिस्से में सफर की सुविधा है. LTC के तहत रेल, सड़क या हवाई मार्ग से सफर पर खर्च हुए पैसे के reimbursement के लिए claim कर सकेंगे. इसके अलावा, होटल, खाने-पीने या सैर-सपाटे पर हुए खर्च हुई राशि के reimbursement के लिए claim नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















