Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक ने बना दिया मालामाल! सिर्फ 2 साल में 1 लाख बन गए 30 लाख, जानिए कैसे?
Multibagger Share Price: अगर इस साल आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशको को सिर्फ 6 महीने में ही मोटा रिटर्न दिया है.

Multibagger penny stocks for 2022: साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स (multibagger stocks for 2022) ने निवेशकों को लखपति और करोड़पति बनाया है. अगर इस साल आप शेयर मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशको को सिर्फ 6 महीने में ही मोटा रिटर्न दिया है.
स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
आज हम आपको क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक ₹25.55 (बीएसई पर 26 दिसंबर 2019 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹779 के स्तर (बीएसई पर 17 जनवरी 2022 को कीमत) हो गई है. इस शेयर ने निवेशकों को 2 सालों में लगभग 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kwality Pharmaceuticals शेयर प्राइस
पिछले एक महीने में, क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स का शेयर मूल्य ₹820 से घटकर ₹768.95 के स्तर पर आ गया है. इस अवधि में इस स्टॉक में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में इस फार्मा स्टॉक की कीमत ₹183 से बढ़कर ₹768.95 के स्तर पहुंच गई. इस अवधि में शेयर में लगभग 320 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.
779 के लेवल पर पहुंच शेयर
इसी तरह पिछले एक साल में आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो स्टॉक ₹61 से बढ़कर ₹768.95 के स्तर पर पहुंच गया है. इस छोटे से समय में अपने शेयरधारकों के लिए 1160 फीसदी रिटर्न के करीब है. फार्मा स्टॉक बीएसई पर 26 दिसंबर 2019 को ₹25.55 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि यह 17 जनवरी 2022 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत ₹779 पर है जो इस 2 साल के समय में लगभग 30 गुना बढ़ गया.
6 महीने में 1 लाख बन जाते 4.20 लाख
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर मूल्य इतिहास से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले आशीष कचोलिया के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹94000 हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹4.20 लाख हो जाता जबकि एक साल में यह ₹12.60 लाख हो जाता.
1 लाख बन गए 30 लाख
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक को ₹25.55 के स्तर पर खरीदकर इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होा तो इसका ₹1 लाख आज लगभग ₹30 लाख हो गया होगा. बता दें इस स्टॉक में लगातार निवेश को बनाए रखा होता.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























