मारुति ने बलेनो आरएस लॉन्च कीः 8.69 लाख रुपये में शानदार फीचर्स से लैस

नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज 8.69 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर (एक्स शोरूम कीमत) बलेनो आरएस पेश की है. मारुति सुजुकी इंडिया की इस बहुप्रतीक्षित कार बलेनो रोड स्पोर्ट को बाजार में लॉन्च होने के साथ ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
बलेनो आरएस में सुजुकी का लेटेस्ट शक्तिशाली 1.0 लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन है जो स्वाभाविक रूप वाले 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन की तुलना में 20 फीसदी अधिक ताकत देती है. एमएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि बलेनो आरएस ज्यादा पर्फॉर्मेंस की चाहत रखने वालों के लिए है जो अपने रोजाना के ड्राइविंग में उत्साह चाहते हैं. इस कार के साथ ही भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी बूस्टरजेट इंजन को भी पेश किया है. बलेनो रोड स्पोर्ट के फ्रंट व रियर बंपर नए है, इसमें दिया गया जाली वाला ग्रिल और काले रंग में रंगे एलॉय व्हील इसे एक अलग स्पोर्टी अंदाज प्रदान करते हैं.
वहीं खास बात यह है कि इस कार की ऑनलाइन बुकिंग आप महज 11,000 रुपए में करा सकेंगे. लॉन्च की गई नई बलेनो RS वेरिएंट कंपनी की प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूशन चेन नेक्सा द्वारा ही बेचा जाएगा. कहा जा रहा है कि बलेनो के कई पार्ट्स स्विफ्ट, सियाज, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ही हैं.
इंजन की खूबियां नई बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन है. इसके इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं. वहीं कंपनी का दावा है कि कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. बलेनो के अलग-अलग पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 5.11 लाख से 8.16 लाख रुपये के बीच में है.
सेफ्टी फीचर्स
कार में पेडेस्ट्रेन सेफ्टी, साइड इंपैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट इंपैक्ट और 2 एयरबैग्स 5 स्पीड ट्रांस्मिशन वाला गियर बॉक्स भी र्स्पोटी बकट सीट, फ्लैट बॉटम यूनिट स्टीयरिंग व्हील, मामूली चेंज किया डेशबोर्ड एप्पल कारप्ले सर्पोट के साथ र्स्माटप्ले सिस्टम
कार का माइलेज पेट्रोल इंजन की माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन का माइलेज 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का होने की बात कही जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























