म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC कराना हुआ और भी आसान, नजदीकी पोस्ट ऑफिस में मिलेगी हर सुविधा
Mutual Fund KYC Process: डाकघर के कर्मचारी निवेशकों को केवाईसी फॉर्म भरने, सेल्फ अटेस्टेट डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने और उन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ट्रांसफर करने में उनकी मदद करेंगे.

Mutual Fund KYC Process: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अब KYC कराना बहुत आसान हो गया है. अब पोस्ट ऑफिस के जरिए ही ऐसा हो सकेगा. म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट कलेक्शन सर्विसेज अब पोस्ट ऑफिस के जरिए दी जाएगी. डाकघर के कर्मचारी निवेशकों को केवाईसी फॉर्म भरने, सेल्फ अटेस्टेट डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने और उन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ट्रांसफर करने में उनकी मदद करेंगे.
17 जुलाई, 2025 को जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, डाक विभाग ने अपने 1.64 लाख से अधिक डाकघरों के जरिए केवाईसी वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट कलेक्शन सर्विसेज देने के लिए एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पहल से म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC कराना आसान होगा.
केवाईसी क्या है?
केवाईसी (KYC) का मतलब है अपने ग्राहक को जानें. इस प्रॉसेस में आमतौर पर ग्राहकों से उनका आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और एड्रेस प्रूफ जैसे कि पानी या बिजली का बिल जमा कराने के लिए कहा जाता है. इससे ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि करने में मदद मिलती है और धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है. इससे वित्तीय संस्थानों और ग्राहकों के बीच पारदर्शिता बढ़ती है.
म्यूचुअल फंड में KYC के नए नियम
1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में KYC को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं. इसके तहत अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पैन और आधार वेरिफाई कराना अनिवार्य है. अगर आपने कभी पहले बिना इन डॉक्यमेंट्स के वेरिफिकेशन कराया है, तो आपको नए निवेश के लिए दोबारा KYC कराना होगा.
म्यूचुअल फंड केवाईसी स्टेटस को कैसे चेक करें
- पहले उस म्यूचुअल फंड या रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (जैसे CAMS, KFintech) की वेबसाइट पर जाएं, जहां आपने निवेश किया है.
- KYC स्टेटस लिंक चेक करें.
- अपने 10 डिजिट का पैन नंबर दर्ज करें.
- अब स्क्रीन पर आपका केवाईसी स्टेटस वैलिडेटेड/ रजिस्टर्ड/ ऑन होल्ड या रिजेक्टेड नजर आएगा.
ये भी पढ़ें:
पैसों की फटाफट से कर लें तैयारी, IPO को लेकर आई बड़ी अपडेट; इस कंपनी ने सेबी को दिया आवेदन
टॉप हेडलाइंस

