जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के नए डाटा प्लान्स की जानें पूरी जानकारी
सभी कंपनियों ने अपने महंगे टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है. जबकि जिओ ने बुधवार को अपने नए आल-इन वन प्लान को पेश किया, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के डाटा प्लान्स की नयी जानकारी दे रहे हैं.

टेलिकॉम मार्केट में हलचल मची हुई, सभी कंपनियों ने अपने महंगे टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है. जबकि जिओ ने बुधवार को अपने नए आल-इन वन प्लान को पेश किया, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के डाटा प्लान्स की नई जानकारी दे रहे हैं. आइये जानते हैं.
Jio के डाटा प्लान
Jio का 1 महीने वाला प्लान Jio के 199 वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 249 वाले प्लान में 2GB डाटा और 349 वाले प्लान में 3GB डाटा रोजाना मिलेगा.
Jio का 2 महीने वाला प्लान Jio के इस प्लान में 399 के रिचार्ज पर रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 499 वाले प्लान में 2GB डाटा रोजाना मिलेगा.
Jio का 3 महीने वाला प्लान Jio के इस प्लान में 555 के रिचार्ज पर रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 599 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा.
Jio के किफायती प्लान्स Jio के इस प्लान में 129 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 329 वाले प्लान में 6GB डाटा रोजाना मिलेगा, इसके अलावा 1299 वाले प्लान में 24GB डाटा महीने के लिए मिलेगा
एयरटेल के डाटा प्लान
एयरटेल का 1 महीने वाला प्लान एयरटेल के 248 वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 298 वाले प्लान में 2GB डाटा और 398 वाले प्लान में 3GB डाटा रोजाना मिलेगा.
एयरटेल का 3 महीने वाला प्लान एयरटेल के इस प्लान में 598 के रिचार्ज पर रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 698 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा.
एयरटेल के किफायती प्लान्स एयरटेल के इस प्लान में 148 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 1498 वाले प्लान में 24GB डाटा महीने के लिए मिलेगा
वोडाफोन-आइडिया के डाटा प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 1 महीने वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया के 249 वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 299 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा इसके 399 वाले प्लान में 3GB डाटा रोजाना मिलेगा.
वोडाफोन-आइडिया का 3 महीने वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में 599 के रिचार्ज पर रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 699 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा.
वोडाफोन-आइडिया के किफायती प्लान्स वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में 149 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 379 वाले प्लान में 6 GB डाटा मिलेगा और 1499 वाले प्लान में 24GB डाटा महीने के लिए मिलेगा.
यहां पढ़ें
आज से महंगी हुईं जाएंगी Vodafone-Idea और Airtel की टेलीकॉम सेवाएं, 40 से 50% तक बढ़ी दरें
Explained: अब नहीं कर पाएंगे सस्ती कॉल, वोडा-आइडिया, एयरटेल और Jio ने बढ़ाई दरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















