पूरे पाकिस्तान की GDP से बड़ी है सिर्फ एक ये भारतीय कंपनी, अरबपति हर्ष गोयंका ने बताई दुश्मन देश की औकात
उद्योगपति हर्ष गोयंका ने पड़ोसी दुश्मन मुल्क पाकिस्तान का सोशल मीडिया एक्स पर आंकड़ा साझा करते हुए उसकी औकात दुनिया के सामने बताई और कहा कि उसकी GDP से भी कहीं ज्यादा एक भारतीय कंपनी का वैल्यू है.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया था. लेकिन, अब सीजफायर के बाद सीमा पर तनाव कम हुआ है. इस बीच, उद्योगपति हर्ष गोयंका ने पड़ोसी दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की जीडीपी का एक आंकड़ा सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए उसकी औकात दुनिया के सामने बताई. उन्होंने कहा कि उसकी इकोनॉमी से भी कहीं ज्यादा एक भारतीय कंपनी का वैल्यू है.
उन्होंने अडानी ग्रुप की कंपनी की तुलना पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से कर दी और आंकड़ों के साथ उसे सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सिर्फ एक भारतीय कंपनी ही उस देश से बड़ी है, फिर भी ये हमसे लड़ाई की बातें करता है.
अडानी से पाकिस्तान जीडीपी की तुलना
इसके साथ ही, उन्होंने तंज करत हए विराट कोहली बनाम गली क्रिकेटर, शाहरूख बनाम यूट्यूबर और इसरो बनाम पतंग की तुलना करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
इसमें उन्होंने लिखा है-
मार्केट कैपिटलाइजेशन- अडानी ग्रुप 161 अरब डॉलर पर है, जबकि पाकिस्तान 50 अरब डॉलर, यानी उसके करीब तीन गुना ज्यादा है.
रैन्यूबल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर- अडानी ग्रुप 10.9 गेगावॉट क्षमता का संचालन कर रहा है, जबकि पाकिस्तान 9-10 गेगावॉट. अडानी के मिक्स में सौर, विंड, और हाइब्रिड एनर्जी क्षमता है, जबकि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हाईब्रिड की कमी है.
ग्रीन हाइड्रोजन- अडानी की ग्रीन हाइड्रोजन में बड़ी वैश्विक नेतृत्व की महत्वाकांक्षा है, जबकि पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में कोई बड़ी पहल नहीं की है.
बंदरगाह का संचालन- अडानी समूह 15 बंदरगाहों का संचालन करता है, जिसकी क्षमता 6270 लाख मीट्रिक टन है, जबकि पाकिस्तान से तुलना करें तो उसके पास 3 बंदरगाह है, जिसकी क्षमता सिर्प 185 मीट्रिक टन है.

तुर्की पर भी गोयंका का ट्वीट
हर्ष गोयंका के भारत के औद्योगिक रफ्तार पर किए गए ट्वीट पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. समर्थक जहां इसे भारत की आर्थिक ताकत बता रहे हैं तो वहीं आलोचक मान कर रहे हैं कि इस तरह की कॉर्पोरेट से तुलना कर भूराजनीतिक तनाव और बढ़ सकता है.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब हर्ष गोयंका ने ऐसा ट्वीट किया हो. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर लड़ाई में भारत से पाकिस्तान हार जाता है तो उसे भारतीय फूड, जॉब्स और एंटरटेनमेंट प्राप्त होंगे. इससे पहले हर्ष गोयंका ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने की वजह से तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की भी लोगों की अपील की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















