Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार से रौनक गायब, मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: सेंसेक्स 30.81 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,191 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,314 अंकों पर क्लोज हुआ है.

Stock Market Closing On 7th October 2022: भारतीय शेयर बाजार में सुबह से आज धूम छांव का खेल चलता रहा. कभी बाजार में हरे निशान में कारोबार करने लगता तो तभी गिरावट आ जा रही थी. एक समय तो सेंसेक्स 370 अंकों की भी गिरावट देखने को मिली. लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 30.81 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,191 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,314 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. स्मॉल कैप इंडेक्स में जहां तेजी रही और मिड कैप इंडेक्स गिरकर क्लोज हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो टाइटन कंपनी के शेयर में 5.26 फीसदी, पावर ग्रिड 1.36 फीसदी, एनटीपीसी 1.23 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.90 फीसदी मारुति सुजुकी 0.89 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.65 फीसदी, लार्सन 0.61 फीसदी, भारती एयरटेल 0.60 फीसदी रिलायंस 0.44 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो महिंद्रा 1.37 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.29 फीसदी, टीसीएस 1.28 फीसदी, एसबीआई 1.07 फीसदी, एलसीएल टेक 1 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.82 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.80 फीसदी, आईटीसी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
अरबपति मुकेश अंबानी देश से बाहर इस जगह खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, जानें क्या है खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















