अमेरिकी डॉलर के सामने पस्त पड़ा रुपया, जानें आज शुरुआती कारोबार में कितना टूटा
इंटर बैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.53 के स्तर पर जाकर खुला. हालांकि, बाद में ये 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया. ये पिछले बंद भाव से करीब 26 पैसे की गिरावट को जाहिर करता है.

Dollar vs Rupee: एक तरफ जहां हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 7 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में विदेशी पूंजी की निकासी और डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई तो वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आयी है. शुरुआती कारोबार के दौरान 26 पैसेट टूटकर रुपये प्रति डॉलर 85.66 पर आ गया.
दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर टैरिफ लगाने की नई समय सीमा को अब 9 जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त कर दिया गया है. ट्रंप प्रशासन की तरफ से संकेतों में इशारा किया गया है कि जिन देशों के साथ ट्रेड डील नहीं होगी, उनके ऊपर अलग टैरिफ दरें लगाई जाएंगी. इससे रुपये के ऊपर और दबाव बनेगा.
26 पैसे की गिरावट
इंटर बैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज (Inter Banking Foreign Money Exchange Market) मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.53 के स्तर पर जाकर खुला. हालांकि, बाद में ये 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया. ये पिछले बंद भाव से करीब 26 पैसे की गिरावट को जाहिर करता है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये 85.40 के स्तर पर बंद हुआ था. इधर, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाले डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत नीचे गिरकर 97.08 पर आ गया.
लुढ़का शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.66 अंक की गिरावट के साथ 83,262.23 स्तर पर आ गया. तो वहीं एनएसई पर पर निफ्टी-50 भी 53.75 प्वाइंट नीचे लुढ़ककर 25,407.25 के स्तर पर आ गया.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंड क्रूड 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























