अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में चमकेगा भारत! दुनिया का हर 5वां iPhone भारत में बना
Apple अब भारत में अपने सभी मॉडल्स, यहां तक कि प्रीमियम टाइटेनियम Pro मॉडल्स भी असेंबल कर रहा है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने भारत में 2024 में 8 अरब डॉलर की बिक्री की है.

Apple ने भारत में पिछले एक साल (मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच) में रिकॉर्ड तोड़ iPhones बनाए हैं. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने भारत में 22 अरब डॉलर (करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये) के iPhones का प्रोडक्शन किया है. ये पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है. इसका मतलब ये है कि दुनियाभर में बिकने वाले हर पांच में से एक iPhone अब भारत में बना है. कुछ साल पहले तक ये आंकड़ा लगभग शून्य था.
iPhone की फैक्ट्रियां कहां हैं?
iPhone का निर्माण मुख्य रूप से तमिलनाडु और कर्नाटक की फैक्ट्रियों में हो रहा है. इन फैक्ट्रियों को Foxconn, Tata Electronics और Pegatron चला रहे हैं. भारत से iPhone का निर्यात भी तेजी से बढ़ा है. IT मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत ने पिछले साल 17.4 अरब डॉलर के iPhones एक्सपोर्ट किए.
चीन से हटकर भारत की तरफ क्यों आया Apple?
Apple ने यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने के लिए उठाया है. कोविड लॉकडाउन, चीन-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव और अमेरिकी टैरिफ ने Apple को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया.
जब अमेरिका ने चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी टैरिफ लगाया (iPhone पर 145 फीसदी तक), तब Apple ने भारत से सीधे अमेरिका iPhones भेजने शुरू कर दिए.
भारत अब एक मैन्युफैक्चरिंग हब है
Apple अब भारत में अपने सभी मॉडल्स, यहां तक कि प्रीमियम टाइटेनियम Pro मॉडल्स भी असेंबल कर रहा है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने भारत में 2024 में 8 अरब डॉलर की बिक्री की है, जबकि इसका मार्केट शेयर सिर्फ 8 फीसदी है. यानि भले ही Apple की बिक्री हिस्सेदारी कम हो, लेकिन भारत में iPhone की मांग लगातार बढ़ रही है.
CEO Tim Cook की लंबी सोच का असर
Apple के CEO टिम कुक अक्सर कहते हैं, “In the long arc of time…” यानी लंबी दूरी की सोच रखो. जब टैरिफ के कारण Apple के शेयरों में भारी गिरावट आई, तो उन्होंने शांति से काम लिया और तुरंत भारत से iPhones की शिपिंग शुरू कर दी. Cook की यही रणनीति अब कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
Foxconn का बड़ा दांव
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Apple की सप्लाई कंपनी Foxconn अब उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास 300 एकड़ ज़मीन पर एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है. यह प्लांट बेंगलुरु के बाद Foxconn की दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री बन सकता है. यह इलाका एक सेमीकंडक्टर यूनिट और जेवर एयरपोर्ट के पास है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है. Foxconn भारत में सिर्फ iPhone ही नहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डिजिटल हेल्थ और एनर्जी टेक्नोलॉजी पर भी काम करने की योजना बना रहा है.
भारत क्यों है Apple के लिए परफेक्ट?
भारत में कुशल मज़दूर और सरकार की मदद (PLI स्कीम)
विशाल घरेलू बाजार
चीन जैसी राजनीतिक अनिश्चितता नहीं
iPhone की लगातार बढ़ती डिमांड
‘मेड इन इंडिया’ iPhone अब हकीकत है
Apple की मैन्युफैक्चरिंग अब भारत पर केंद्रित होती जा रही है. नोएडा और चेन्नई जैसे शहर तेजी से तकनीकी हब बन रहे हैं. Foxconn और Tata जैसी कंपनियां अपने निवेश को तेजी से बढ़ा रही हैं. सरकार भी 2.7 अरब डॉलर की इंसेंटिव स्कीम के जरिए विदेशी कंपनियों को भारत में उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
Apple के लिए भारत अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बन चुका है. टिम कुक की लंबी सोच और भारत की तेजी से बढ़ती ताकत ने यह साबित कर दिया है कि भविष्य का iPhone अब भारत में ही बनेगा.
ये भी पढ़ें: झींगा से भरे 2000 कंटेनर भारत से अमेरिका भेजने की है तैयारी, ट्रंप के टैरिफ से रिलीफ मिलते ही शिपमेंट में आई तेजी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















