तेजी से आगे बढ़ रहा भारत का रिटेल मार्केट, 2034 तक 190 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद
India Retail Market: भारत का रिटेल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिसका साइज 2024 में बढ़कर 82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबकि 2014 में यह 35 लाख करोड़ रुपये था. 10 सालों में यह 8.9 परसेंट बढ़ा.

India Retail Market: देश का रिटेल मार्केट तेजी से फल-फूल रहा है और 2034 तक इसके 190 लाख करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है. इसका फायदा बड़ी संख्या में देश के रिटेलर्स को होगा. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तैयार किए गए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के अलग-अलग वर्ग के उपभोक्ताओं की जरूरतें भी अलग-अलग हैं रिटेलर्स को इन्हें जानने-समझने का मौका मिलेगा.
तेजी से बढ़ रही है समझदार नागरिकों की संख्या
'Winning in Bharat & India: The Retail Kaleidoscope'के शीर्षक के साथ इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में रिटेल मार्केट का साइज 2014 तक 35 लाख करोड़ रुपये था, जो 2024 में बढ़कर 82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले दशक में 8.9 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई थी. इसके पीछे देश का इकोनॉमिक ग्रोथ और तेजी से बढ़ रहे समझदार और अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ता हैं.
भारत के रिटेल मार्केट में उछाल
रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के समय को छोड़कर भारत का कंजप्शन ग्रोथ एक सा बना रहा और 2024 से 2034 के बीच खपत में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया, भारत का रिटेल मार्केट बड़ा है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके 2034 तक 190 ट्रिलियन रुपये से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इस सेक्टर के मजबूत गति को दर्शाता है.
भारत में 'रिटेल केलिडोस्कोप' का माहौल
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भले ही भारत की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसकी आबादी में कई विरोधाभास हैं. जैसे कि तेजी से आगे बढ़ता हुआ मिडिल क्लास, समृद्ध लेकिन कीमत को लेकर सचेत उपभोक्ता, डिजिटली अवेयर जेन जेड, 45 से अधिक आयु वर्ग की बढ़ती हुई जनसंख्या. इसी के साथ फीमेल वर्कफोर्स के बढ़ते दायरे के साथ परचेज बिहेवियर को भी नया आकार मिल रहा है. ये सभी मिलकर एक ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिसे रिटेल केलिडोस्कोप' कहा जा सकता है, जिसमें अवसर तो बहुत हैं, लेकिन जटिलताएं भी कम नहीं है.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी के AI मिशन पर आकाश अंबानी ने की ये बात, कहा- 'उनकी लीडरशिप में होना हमारी खुशकिस्मती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















