अगर आपके पास है ये शेयर तो हो सकता है जबरदस्त घाटा, ब्रोकरेज फर्म ने जताई आशंका
Stock Market News: केन्द्रीय बैंक के इस कदम के बाद जापान के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन एसएमबीसी यानी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को यस बैंक के बोर्ड में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार मिल गया है.

Yes Bank Share: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा उन स्टॉक्स के ऊपर दांव खेलते हैं, जिनके ऊपर उठने की संभावना रहती है. आज हम उस शेयर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके भाव आने वाले दिनों में गिर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास ये स्टॉक्स पहले से हैं तो घाटे का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, आरबीआई ने यस बैंक के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में संशोधन की इजाजत दे दी है. मई के महीने में ही एसएमबीसी की तरफ से शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया जा चुका है, ताकि वह उसमें अपनी हिस्सेदारी खरीद पाए.
क्यों नीचे जा सकते हैं ये शेयर?
केन्द्रीय बैंक के इस कदम के बाद जापान के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन एसएमबीसी यानी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को यस बैंक के बोर्ड में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार मिल गया है. भले ही यह बदलाव लंबे समय में बैंक के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है, लेकिन बाजार के जानकार और ब्रोकरेज फर्म्स का इस बारे में कुछ और ही मानना है.
इस बारे में ब्रोकरेज फर्म Emkay Global की अगर मानें तो यस बैंक ने अपने स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 17 रुपये तय किया है और शेयर पर सेल रेटिंग बनाए रखी है. इसका कहना है कि यह करीब 19.5 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक की कोर प्रोफिटेबिलिटी कमजोर है, जिसका कारण है कम मार्जिन, बैंक की धीमी रफ्तार और हाई ऑपरेटिंग कॉस्ट.
यस बैंक में क्या पॉजिटिव संकेत?
दरअसल, Emkay Global यह मानता है कि यस बैंक के बोर्ड में एसएमबीसी की एंट्री से आगे बड़ा बदलाव हो सकता है. इसकी वजह यह भी है कि मैनेजमेंट सुधार से लेकर कैपिटल एक्सेस, पोर्टफोलियो क्लीन-अप और गवर्नेंस के मोर्चे पर बैंक को नई दिशा एसएमबीसी की भागीदारी से मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















