Hyundai IPO: अगले हफ्ते एंट्री लेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, ये कंपनियां भी आजमाएंगी अपनी किस्मत
Upcoming IPO: हुंडई मोटर इंडिया का यह आईपीओ 27,870 करोड़ रुपये का होगा. यह एलआईसी के 2022 में आए 21,008 करोड़ रुपये के आईपीओ को पछाड़ देगा.
Upcoming IPO: शेयर मार्केट और निवेशकों के लिए अगला हफ्ता बहुत शानदार रहने वाला है. इस हफ्ते में देश का सबसे बड़ा आईपीओ मार्केट पर एंट्री लेने वाला है. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपना 27000 करोड़ रुपये (3.3 अरब डॉलर) से ज्यादा का आईपीओ मार्केट में उतारने वाली है. इसके साथ ही देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई, एलआईसी (LIC) को पीछे छोड़ देगी. एलआईसी का 21000 करोड़ रुपये का आईपीओ अभी तक देश का सबसे बड़ा इश्यू है. इसके अलावा लक्ष्य पावरटेक (Lakshya Powertech) और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स (Freshara Agro Exports) भी अपने आईपीओ पेश करेंगी.
15 से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा हुंडई आईपीओ का सब्सक्रिप्शन
हुंडई मोटर का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 अक्टूबर को दलाल स्ट्रीट पर एंट्री लेने वाला है. इसका सब्सक्रिप्शन 17 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. अभी तक बड़े आईपीओ में पहला नाम एलआईसी (Life Insurance Corporation) का है, जिसने 2022 में 21,008 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था. इसके बाद पेटीएम (Paytm) का 2021 का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ और कोल इंडिया (Coal India) के 2010 के 15,199 करोड़ रुपये के आईपीओ का नाम आता है. यह किसी भी कार कंपनी की ओर से सबसे बड़ा आईपीओ भी बन जाएगा.
प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये के बीच, ऑफर फॉर सेल ही होगा
हुंडई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये के बीच रखा गया है. इससे पहले 8,315 करोड़ रुपये का एंकर इश्यू भी खोला जाएगा. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू रहने वाला है. इसमें कंपनी 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर मार्केट में उतारने वाली है. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.59 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा. इसका ग्रे मार्केट प्राइस फिलहाल 5 से 7 फीसदी प्रीमियम पर चल रहा है.
इन दो कंपनियों के छोटे आईपीओ भी निवेशकों के लिए खुलेंगे
अगले हफ्ते लक्ष्य पावरटेक का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ भी खुलेगा. इसका सब्सक्रिप्शन 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. इसका प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये रखा गया है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर 23 अक्टूबर को होगी. इसके अलावा फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का 75.4 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 17 से 21 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये रखा गया है. एनएसई इमर्ज पर इसकी लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होने वाली है.
ये भी पढ़ें
Zerodha: तो क्या अब बैंक खोलने जा रही जेरोधा, जानिए निखिल कामत और नितिन कामत का प्लान