Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम पर ग्लोबल तेजी का असर नहीं, आज देश में घटे गोल्ड-सिल्वर के दाम
Gold Silver Rate Today 8 February: सोना और चांदी आज सस्ते हुए हैं और आपकी कुछ बचत तो सोने की खरीदारी पर हो ही सकती है. चांदी के दाम भी इसके उच्च स्तर से नीचे आ गए हैं.

Gold Silver Rate Today 8 February: सोने और चांदी (Gold Silver) की लगातार चढ़ती कीमतों पर आज ब्रेक लगा है और इनकी कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है. सोना अपने उच्च स्तर से नीचे आ गया है और चांदी की चमक भी फीकी होती दिख रही है. अगर आप शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार (Bullion Market) में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो थोड़ी ही सही आपकी बचत आज हो सकती है.
एमसीएक्स पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के दाम देखें तो ये हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना कल 57257 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था और आज इसकी कीमतों में 27 रुपये की कमी आई है. सोने के शुरुआती कारोबार में ये तेजी के साथ कारोबार कर रहा था पर अब इसमें लाल निशान हावी है. सोने का दाम इस समय देखें तो ये एमसीएक्स पर 57230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. सोने में आज 57145 रुपये तक के निचले स्तर और 57259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के ऊपरी स्तर देखे गए थे. सोने के दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं.
चांदी के दाम कहां पर हैं
चमकीली धातु चांदी में भी आज नरमी देखी जा रही है और इसके साथ ही 67500 के ऊपर कारोबार कर रही है. सोने के कल के बंद लेवल थे 67529 रुपये प्रति किलो और आज इसके दाम 4 रुपये की गिरावट के साथ 67525 रुपये प्रति किलो के साथ कारोबार कर रहे हैं. चांदी में एमसीएक्स पर आज निचले स्तर देखें तो 67402 रुपये प्रति किलो और ऊपरी स्तर 67677 रुपये प्रति किलो पर हैं. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं.
ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम
ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स पर सोने-चांदी के दाम देखें तो ये हरे निशान में ही बने हुए हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 1,888.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 4.10 डॉलर प्रति औंस का उछाल दर्ज किया जा रहा है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये पूरे 0.60 फीसदी की उछाल के साथ बनी हुई है. कॉमैक्स पर आज सिल्वर फ्यूचर्स में 22.310 डॉलर प्रति औंस का रेट देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
UPI Payments: भारत आने वाले टूरिस्ट भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, शर्तों के साथ RBI ने दी ये सुविधा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























