गोल्ड की महंगाई ने किया हैरान, आज फिर सोना-चांदी ने बिखेरी चमक, आपके शहर में क्या हैं रेट
Gold Rate: सोने के दाम में आजकल जोरदार तेजी देखी जा रही है और वो आपको हैरान कर सकती है. सोने के साथ चांदी के रेट में भी जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
Gold Rate: देश में सोने-चांदी के दाम में जो तेजी आई है वो आम खरीदारो के लिए भारी पड़ रही है. सोना-चांदी के लगातार बढ़ते दाम इस समय ये इशारा कर रहे हैं कि फेस्टिव सीजन और आने वेडिंग सीजन में इसके दाम में तेजी दिख सकती है. आज के वायदा बाजार के दाम देखे तो एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर भी सोना और चांदी के कीमतों में खासा उछाल देखा जा रहा है.
MCX पर सोने के लेटेस्ट रेट यहां जानें
MCX पर सोने की तेजी का आलम ये है कि सोना आज 75938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और इसमें कल के मुकाबले हल्की गिरावट देखी जा रही है. इस कमोडिटी में आज 76014 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज इसमें 75901 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के निचले स्तर देखे गए थे. कल ये 75940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करके इस लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
सर्राफा बाजार में सोने के दाम
हालांकि सर्राफा बाजार में ये मेटल अपने सबसे ऊंचे स्तर पर जा चुकी है. सर्राफा बाजार में दिल्ली एनसीआर के रेट देखेंगे तो आपको काफी हैरानी हो सकती है क्योंकि ये कल की क्लोजिंग में 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गई थी. इसमें 900 रुपये की जोरदार तेजी देखी गई और ये नए ऐतिहासिक शिखर पर आ गया था.
जानें आपके शहर में सोने के ताजा रेट क्या हैं
दिल्ली- 10 ग्राम सोने के दाम 70,050 रुपये पर हैं
मुंबई- 10 ग्राम सोने के दाम 77,020 रुपये पर हैं
चेन्नई-10 ग्राम सोने के दाम 77,020 रुपये पर हैं
कोलकाता- 10 ग्राम सोने के दाम 77,020 रुपये पर हैं
सोने और चांदी में ये तेजी ग्लोबल बाजारों में उछाल के दम पर आ रही है. कॉमेक्स पर सोना उछाल के साथ कारोबार करते देखा जा रहा है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड के दम पर वैश्विक बाजारों में इस चमकीली मेटल के दाम उछाल पर हैं.
ये भी पढ़ें