सोने की कीमतों में लगातार तेजी, चांदी 41,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय मांग के स्थिर बने रहने और विदेशों में मजबूती के रुख से सोने की कीमत में मामूली तेजी आई.

नई दिल्लीः सोने की कीमतों में तेजी का रुख लगातार कायम बना हुआ है. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 25 रुपये की हल्की तेजी के साथ 34,475 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. सोमवार को सोने में 340 रुपये की तेजी आई थी.
क्यों आई सोने में तेजी बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय मांग के स्थिर बने रहने और विदेशों में मजबूती के रुख से सोने की कीमत में मामूली तेजी आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत 170 रुपये बढ़कर 41,700 रुपये किलो हो गई है.
ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना चढ़कर 1315.33 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 25-25 रुपये बढ़कर क्रमश: 34,475 रुपये और 34,325 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि गिन्नी की कीमत 26,100 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही.
कैसी रही चांदी की चाल चांदी तैयार का मूल्य 170 रुपये बढ़कर 41,700 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 208 रुपये की तेजी के साथ 40,645 रुपये किलो हो गया. दूसरी तरफ चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा.
बाजार में मामूली तेजीः सेंसेक्स 34 अंक ऊपर 36,616 पर बंद, निफ्टी 10,934 पर ठहरा
उज्ज्वला से आया बड़ा बदलाव, भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता
जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर क्या है देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया, जानें यहां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























