गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में मामूली लिस्टिंग गेन, इस भाव पर की शेयर बाजार में एंट्री
Garuda Construction & Engineering Listing: गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने निवेशकों को हल्का लिस्टिंग गेन कमाकर दिया है.
Garuda Construction & Engineering Listing: गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को हल्का मुनाफा कमाकर दिया है. गरुण कंस्ट्रक्शन की लिस्टिंग आज 105 रुपये प्रति शेयर पर हुई है और ये 10.52 फीसदी का लिस्टिंग गेन है. गरुण कंस्ट्रक्शन के शेयरों का आईपीओ में प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर पर था और इस तरह इसके निवेशकों को हर एक शेयर पर 10 रुपये का मुनाफा पहले ही दिन मिल गया है. इसका आईपीओ 8-10 अक्टूबर के बीच खुला था. इसके आईपीओ का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार था और आज इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को अपने शेयरों पर प्रीमियम तो मिला है.
जानें आज कैसी है अब तक शेयर की चाल
गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों ने लिस्ट होते ही 109.70 रुपये प्रति शेयर का उच्च स्तर बनाया है और इसमें 100.36 रुपये का निचला स्तर देखा गया है. इस तरह शेयर पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर देखा जा रहा है और ये भी तेजी के साथ स्टॉक प्राइस में ऊपर या नीचे के बीच की रेंज में कारोबार कर रहा है.
शिव टेक्सकेम की भी हुई लिस्टिंग
एसमएमई बोर्ड से शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem Ltd) के आईपीओ की भी आज लिस्टिंग हुई है. शिव टेक्सकेम के आईपीओ वाले निवेशकों के शेयरों को 44 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग गेन का फायदा मिला. इस तरह इस आईपीओ के निवेशकों को शानदार मुनाफा पहले ही दिन मिल गया है.
गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ की डिटेल्स जानें
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए 8 अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर तक दांव लगा सकते थे. इसका प्राइस बैंड 92 से 95 रुपये रखा गया था. निवेशकों को इसके एक लॉट को लेने के लिए कम से कम 14,444 रुपये का दांव लगाना था और इस आईपीओ में लाए गए शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये पर था. कंपनी का आईपीओ 264 करोड़ रुपये का होगा.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की बढ़त पर शुरुआत, नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट पर खुला