देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.96 अरब डॉलर बढ़कर 421.72 अरब डॉलर हुआ
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि 16 जनवरी को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.96 अरब डॉलर बढ़कर 421.72 अरब डॉलर हो गया.

नई दिल्लीः आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है कि 2 हफ्ते पहले विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बाद पिछले हफ्ते इसमें तेजी दर्ज की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि 16 जनवरी को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.96 अरब डॉलर बढ़कर 421.72 अरब डॉलर हो गया. इसकी मुख्य वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स में पर्याप्त तेजी आना है. इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.15 अरब डॉलर घटकर 419.76 अरब डॉलर रह गया था.
नौ फरवरी को छुआ था सबसे ऊंचा स्तर इससे पहले नौ फरवरी 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 421.91 अरब डॉलर के सबसे ऊंचे स्तर को छू गया था. इससे पहले रिकॉर्ड पहली बार आठ सितंबर, 2017 को विदेशी मुद्रा भंडार ने 400 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था लेकिन उसके बाद से उसमें घट बढ़ होती रही है.
एफसीए में हुई बढ़ोत्तरी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, यानी विदेशी फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 1.92 अरब डॉलर बढ़कर 396.57 अरब डॉलर हो गई हैं.
सोने का रिजर्व भंडार बिना बदलाव के रहा केन्द्रीय बैंक ने कहा कि देश का सोने का रिजर्व भंडार 21.51 अरब डॉलर पर बिना किसी बदलाव के पहले वाले स्तर पर बना रहा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.54 अरब डॉलर हो गया है.
सरकारी बैंकों का नहीं होगा निजीकरणः वित्त मंत्री ने किया इंकार
पीएफ पर घटा ब्याजः कर सकते हैं एनपीएस में निवेश, ये हैं फायदे
घोटाले के बाद पीएनबी को लेकर चल रही अफवाहों पर बैंक की सफाई गो एयर का होली ऑफरः 991 रुपये में भर लें हवाई उड़ान अमेरिका ने H-1 B वीजा के नियम किए सख्त, भारतीय प्रोफेशनल्स पर होगा असरटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























