फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल ने मंगलवार को गड़बड़ी के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया.वॉलमार्ट ने बयान में कहा गया है कि बिन्नी ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल ने मंगलवार को गड़बड़ी के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वॉलमार्ट ने यह जानकारी दी. वॉलमार्ट ने बयान में कहा कि बंसल ने कड़े शब्दों में इन आरोपों का खंडन किया. उल्लेखनीय है कि बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने संयुक्त रूप से देश की सबसे बड़ी आनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी.
Flipkart Group CEO Binny Bansal resigns after misconduct probe, reports Reuters pic.twitter.com/XB5kUTp5H2
— ANI (@ANI) November 13, 2018
वॉलमार्ट ने बयान में कहा गया है कि बिन्नी ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बयान में कहा गया है, ‘‘बिन्नी ने इस्तीफा देने का फैसला फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की ओर से स्वतंत्र रूप से गंभीर व्यक्तिगत कदाचार के आरोपों की जांच के बाद दिया है. हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि यह जांच ठीक से और गहन तरीके से हो.’’
बयान में बताया गया है, ‘‘हालांकि, जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो शिकायतकर्ता की बिन्नी के खिलाफ शिकायत से मेल खाता हो, लेकिन इसमें विशेषरूप से निर्णयों में पारदर्शिता को लेकर कई अन्य खामियां सामने आई हैं. ये खामियां बिन्नी द्वारा परिस्थिति के हिसाब से प्रतिक्रिया को लेकर हैं. इसी वजह से हमने बिन्नी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.’’
Source: IOCL























