गूगल और मेटा की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने किया समन, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
ED Summons: प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टेबाजी एप्लिकेशन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है.

ED Summons To Google-Meta: टेक क्षेत्र की जानीमानी कंपनी गूगल और मेटा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टेबाजी एप्लिकेशन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है. इकोनॉमिक टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी ने दोनों ही कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिल्ली स्थित मुख्यालय में 21 जुलाई को पेश होने को कहा है.
गूगल-मेटा पर ईडी का शिकंजा
ऐसा आरोप है कि गूगल और मेटा प्लेटफॉर्म्स सट्टेबाजी ऐप को विज्ञापन के जरिए प्रमोट कर रहे हैं और यूजर्स तक उनकी पहुंच बढ़ा रहे हैं. अब जांच एजेंसी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के संभावित उल्लंघन को लेकर पड़ताल करने में जुटी है कि कैसे अवैध एप्स को प्रमोट करने का काम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की तरफ से किया जा रहा था.
गूगल और मेटा पर ये एक्शन ऐसे वक्त पर लिया गया है जब हाल में ईडी की तरफ से मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में चार ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में 3.3 करोड़ रुपये, बेशकीमती घड़ी, ज्वैलरी, विदेशी मुद्रा और आलाशीन गाड़ियां जब्त की थी.
ऐसा आया ईडी रेडार पर
ईडी की तरफ से डब्बा ट्रेडिंग एप्स की वित्तीय और ऑपरेशनल गतिविधियों की जांच की जा रही है, जो अवैध ट्रेडिंग और सट्टेजारी प्लेटफॉर्मस में शामिल है, जिनके नाम हैं- VMoney, Standard Trades Ltd, VM Trading, I Bull Capital Ltd, 11Starss, LotusBook और GameBetLeague. अधिकारियों के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स व्हाइल लेब एप्स के जरिए संचालित किए जा रहे थे और इसके एडमिन राइट्स मुनाफे के आधार पर शेयर किए जाते थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हवाला ऑपरेटर्स और फंड हैडर्स की पहचान कर ली गई है और डिजिटल और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप की 100% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद क्या बिना रुस से तेल खरीदे रह सकता है भारत?
टॉप हेडलाइंस

