कमजोर मांग से सोना फिर टूटा, चांदी में भी आई आज गिरावट

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम तो गिरे ही हैं वहीं चांदी के दामों में भी गिरावट देखी गई है जिसके चलते आज गहने खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका रहा है. विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग कम रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. आज सोने के भाव 100 रुपये तक की गिरावट के साथ 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक बाजार में देखें तो सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1255 डॉलर प्रति औंस रह गया.

आज चांदी के दाम जानें इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स की कमजोर मांग रहने की वजह से चांदी भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. सोने की ही तरह चांदी तैयार 400 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 620 रुपये की गिरावट के साथ 38,885 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. चांदी सिक्का की दरें (लिवाल) 71,000 रुपये और (बिकवाल) 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिर रुख लिए बंद हुई हैं.
देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी के बंद भाव देखें तो दिल्ली में सोना 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में 28,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 29,115 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चेन्नई में 27,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं चांदी के दाम देखें तो दिल्ली में 40,000 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 39,690 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 40,000 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 42,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















