एप से पहचानें नकली नोट, चेकफेक ने पेश किया करेंसी चेक करने का एप
चेकफेक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी दुनिया के किसी भाग में प्रचलित करेंसी की जांच कर सकता है.

नई दिल्ली: ऑनलाइन टेक्नोलॉजी कंपनी चेकफेक ब्रैंड प्रोटेक्शन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने ‘चेकफेक’ एप पेश किया है, जिससे दुनिया की किसी भी करेंसी के नोट की जांच की जा सकती है.
चेकफेक के निदेशक और सहसंस्थापक तन्मय जयसवाल ने इस मौके पर कहा, ‘चेकफेक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी दुनिया के किसी भाग में प्रचलित करेंसी की जांच कर सकता है. यह एप आईओएस और एंड्रॉयड पर नि:शुल्क उपलब्ध है. मौजूदा समय में विश्व भर में फैले जाली नोटों की कुल कीमत 170 अरब डॉलर आंकी गई है, जो इन्हें विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाता है.
जयसवाल ने कहा, ‘हमने कई ऐसी कहानियां सुनी हैं, जिसमें विदेशियों को नकली नोट थमा दिए जाते हैं, जिससे वह अनजान देश में परेशानियों और समस्याओं से घिर जाते हैं. चेकफेक एप विदेशी यात्रियों को नकली करेंसी नोटों की पहचान करने में मदद कर सकता है, जिससे उनका इस तरह की धोखाधड़ी से बचाव होगा.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















