Canara Bank Special Offer: केनरा बैंक की स्पेशल FD स्कीम लॉन्च, 666 दिन की अवधि में मिलेगा 6.50% तक का रिटर्न
Special FD Offer: आपको बता दें कि 5 अगस्त को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी के फैसले के बाद केनरा बैंक ने 8 अगस्त 2022 को अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.

Canara Bank Special FD Offer: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही बहुत से बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates), सेविंग अकाउंट रेट्स (Saving Account) और लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. ज्यादातर डिपॉजिट स्कीम्स पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है. अब इस कड़ी में देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) का नाम जुड़ गया है.
केनरा बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 6.50% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर किया जाता हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन को कुल 7.00% का रिटर्न मिलता है. दरअसल केनरा बैंक कुल 666 दिन की अवधि के लिए एक स्पेशल एफडी प्लान (Canara Bank Special FD Scheme) लेकर आया है जिसमें कस्टमर्स को अधिकतम ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
केनरा बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी-
केनरा बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो 666 दिन की एफडी में निवेश करके 6.50% का ब्याज पाएं. वहीं सीनियर नागरिकों को 0.50% अधिक यानी 7.00% ब्याज दर मिलेगा.
Invest in Canara Term Deposit for 666 days and maximize your earnings. Open your account today!https://t.co/dymowkOED5#CanaraTermDeposit #AmritMahotsav #Invest pic.twitter.com/dU2A3YNrbJ
— Canara Bank (@canarabank) August 17, 2022
बैंक की एफडी ब्याज दर-
आपको बता दें कि 5 अगस्त को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी के फैसले के बाद केनरा बैंक ने 8 अगस्त 2022 को अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 7 से 15 दिन की एफडी पर 2.90% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.00% ब्याज, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.05%, 180 दिन से 269 दिन तक की एफडी पर 4.65%, 270 दिन से लेकर 332 दिन तक 4.65% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं 333 दिन की एफडी पर 5.50% ब्याज, 1 से 2 साल की एफडी पर 5.55%, 666 दिन की एफडी पर 5.60%, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.75% और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.75% ब्याज दर मिल रहा है. यह सभी ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर एप्लीकेबल हैं.
पीएनबी ने लॉन्च किया 405 दिन का स्पेशल एफडी स्कीम
केनरा बैंक के अलावा देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. अब बैंक 405 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 6.60% का ब्याज दर सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा है. वहीं इतनी अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 6.10% का ब्याज दर ऑफर (PNB Special FD Rates) कर रहा है. पीएनबी ने हाल ही में दो बार अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा का ऐलान किया है. बैंक 19 अगस्त 2022 को नई एफडी रेट्स लागू किए हैं.
ये भी पढ़ें-
Pension Status: ईपीएफओ पोर्टल पर चेक करना है अपना पेंशन का स्टेटस! इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















