बजट 2021: चीन से तनातनी के बीच रक्षा बजट को लेकर क्या सोचते हैं लोग? पढ़ें सर्वे
सिक्कम के नाकू ला में चीनी सेना के साथ भारतीय आर्मी की टकराव और इससे पहले पिछले साल 15 जून को गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के चलते लोग देश की रक्षा को लेकर काफी सचेत दिख रहे हैं.

कोरोना के चलते संगठित और असंगठित क्षेत्रों की हालत काफी खराब हो चुकी है. हालांकि, कोविड-19 महामारी और सुस्त पड़े वैश्विक बाजारों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है. बाजार की जहां अलग उम्मीद है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग टैक्स में छूट के साथ तुरंत फायदा के बारे में सोच रहे हैं. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही हैं. एक तरफ जहां देश आगामी बजट 2021 का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है तो वहीं एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ सर्वे को केन्द्रीय बजट को लेकर लोगों का मूड जाना है.
सवाल- कल गणतंत्र दिवस है.. और इस मौके पर हमने देश के लोगों से पूछा था कि क्या देश का रक्षा बजट बढ़ना चाहिए?
जवाब: 63 फीसदी लोग हां में जवाब दे रहे हैं जबकि 17 फीसदी का कहना है नहीं 20 फीसदी कह रहे हैं कि कह नहीं सकते

1-गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले 52.9 फीसदी लोगों ने कहा कि रक्षा बजट बढ़ाया जाना चाहिए. 19 फीसदी ने कहा नहीं बढ़ाया जाना चाहिए और 28.1 फीसदी ने कहा पता नहीं.
2-निम्न आय वर्ग के 66.7 फीसदी लोगों का सर्वे में कहना है कि बजट 2021 में रक्षा बजट को बढ़ाया जाना चाहिए. 16.5 फीसदी ने कहा कि नहीं बढ़ाया जाना चाहिए जबकि 16.8 फीसदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना.
3-मध्यम आय वर्ग के 73.3 फीसदी लोगों ने सर्वे में यह कहा कि रक्षा बजट को इस बार बढ़ाया जाना चाहिए. 14.7 फीसदी ने कहा कि रक्षा बजट नहीं बढ़ाया जाना चाहिए जबकि 12 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं है.
4-उच्च आय वर्ग के 72.9 फीसदी लोगों का कहना है कि इस बार देश की रक्षा बजट में मोदी सरकार को इजाफा करना चाहिए. 12.5 फीसदी लोगों का कहना है कि नहीं बड़ाया जाना चाहिए जबकि 14.6 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है.
रक्षा बजट बढ़ाने की मांग-
सिक्कम के नाकू ला में चीनी सेना के साथ भारतीय आर्मी की टकराव और इससे पहले पिछले साल 15 जून को गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के चलते लोग देश की रक्षा को लेकर काफी सचेत दिख रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार सीमा पर घुसपैठ की फिराक में लगा हुआ है. ऐसे में देश के आम लोगों की बीच रक्षा बजट चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वजह रही कि एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ सर्वे कर यह जानने का प्रयास किया कि क्या सीमा हाल में जो तनाव हुआ है उसको लेकर रक्षा बजट बढ़ाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Economic survey 2021: जानें क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण, बजट के साथ क्या है इसका संबंधटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















