Boeing Layoffs: बोइंग अमेरिका में 2500 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, 17000 ग्लोबल वर्कफोर्स कम करने की है योजना
Boeing Layoff News: बोइंग ने ये संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी पूरी दुनिया में करीब 17000 एम्पलॉयज की छंटनी जो कंपनी कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 10 फीसदी है.

Boeing Layoffs: अमेरिका (America) की एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोइंग (Boeing) अपने 2500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. अमेरिकी राज्यों वाशिंगटन, ओरेगन, साउथ कैरोलिना और मिसौरी में कंपनी ये छंटनी करने जा रही है. बोइंग भारी कर्ज से जाल में फंसी है और इसके चलते कंपनी करीब 10 फीसदी ग्लोबल वर्कफोर्स यानि 17000 लोगों की छंटनी करेगी. कंपनी ने आवश्यक रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. दिसंबर महीने में एक दौर की और छंटनी की जा सकती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को छंटनी को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है. जबकि साउथ कैरोलिना में 220 वर्कर्स को नोटिस थमा दिया गया है. ये दो ऐसे राज्य हैं जहां बोइंग कमर्शियल एयरलाइनर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. हालांकि इस छंटनी को लेकर बोइंग ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने बोइंग ने बुधवार को छंटनी से प्रभावित अमेरिकी वर्कर्स को ये बता दिया है कि रोजगार के खत्म होने तक कम से कम 60 दिन पहले कर्मचारियों को सूचित करने की रेगुलेटरी नियमों के तहत वे 17 जनवरी तक बोइंग के पेरोल पर बने रहेंगे. इस बात की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि बोइंग नवंबर के मध्य में वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (WARN) भेजेगा. दिसंबर महीने में एक और दौर की छंटनी किए जाने की उम्मीद है. बोइंग वर्कफोर्स को कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कमी, सिलेक्टिव हायरिंग और सब्सिडियरी कंपनियों की सेल्स पर भी विचार कर रही है.
अक्टूबर 2024 में बोइंग के नए सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने कहा था कि, कंपनी प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग लैब से वर्कर्स को नहीं हटाएगी. इंडस्ट्री के लोग वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे जिससे ये पता लग सके कि कंपनी की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब में इस छंटनी का क्या असर पड़ेगा. हालांकि सैकड़ों इंजीनियर और प्रोडक्शन से जुड़े वर्कर की पिछले हफ्ते ही छंटनी की जा चुकी है.
सोसाइटी ऑफ प्रोफेशनल्स इंजीनियरिंग एम्पलॉयज इन एरोस्पेस ने कहा है कि बोइंग के 438 यूनियन मेंबर्स को छंटनी का नोटिस थमा दिया गया है जिसमें 218 इंजीनियर्स और 220 टेक्निशियन हैं. ये छंटनी तब हुई है जब बोइंग अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737MAX एयरक्रॉफ्ट के प्रोडक्शन को फिर से शुरू करने जा रहा है. पिछले दिनों 33000 यूएस वेल्ट कोस्ट वर्कर्स हफ्तों के लिए हड़ताल पर चले गए थे जिसके चलते एयरक्रॉफ्ट का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ था.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















