'मैं कभी नहीं बनूंगा सबसे अमीर व्यक्ति', आनंद महिंद्रा ने ऐसा क्यों कहा
Anand Mahindra: एक यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से पूछा था कि वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कब बनेंगे? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए बताया है कि वह क्यों सबसे अमीर व्यक्ति नहीं बनेंगे.

Anand Mahindra Rank in India Rich List: भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कई मजेदार ट्वीट करते रहते हैं. वह यूजर्स के पूछे गए सवालों पर भी जवाब देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने 11 दिसंबर को अपने ट्वीट में किया है. एक यूजर्स ने उनसे पूछा था कि वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कब बनेंगे? इसपर उन्होंने जवाब दिया है.
उद्योगपति आनंद महिंद्र ने यूजर्स के पुराने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "सच्चाई यह है कि मैं कभी सबसे अमीर व्यक्ति नहीं बनूंगा, क्योंकि यह मेरी इच्छा कभी नहीं थी." दरअसल फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, आनंद महिंद्रा 2.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 91वें स्थान पर है. फोर्ब्स इंडिया ने 29 नवंबर को इंडिया रिच लिस्ट 2022 जारी की. लिस्ट के अनुसार, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 800 अरब डॉलर है.
लोगों ने की सराहना
आनंद महिंद्रा के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर इनकी सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा, " आनंद महिंद्रा हमारे देश और राष्ट्र के लिए उनके योगदान की बात करते हैं, लेकिन सबसे अमीर रैंक पर नहीं, हम हमेशा आपकी और रतन टाटा की प्रशंसा करते हैं और आपका जीवन लंबी और सुरक्षित रहे"
एक अन्य ने लिखा, "आपका दिल आपका खजाना है! आप पहले ही हमारा दिल जीत चुके हैं." इसके अलावा, कुछ अन्य कमेंट में कहा गया कि "आनंद सर रतन टाटा सर की तरह हैं. अमीर होने का कोई लालच नहीं है और सामान्य जीवन के लिए कोई डर नहीं है. ये लोग बेहतर फ्यूचर के लिए काम करते हैं." वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने यह लिखा, "मुझे नहीं लगता जो लोग वहां तक पहुंचे हैं, वे अमीर बनने के बारे में सोच रहे थे. उम्मीद है कि आप भी उन्ही की तहर बिना सोचे भी सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं."
बता दें कि आनंद महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं. महिंद्रा 2024 और 2026 के बीच भारत और विदेशी बाजारों में पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाले हैं. ट्विटर पर इनके 10 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.
यह भी पढ़ें-
Viral News: ऑपरेशन थिएटर से व्यक्ति ने देखा फीफा वर्ल्ड कप मैच, आनंद महिंद्रा ने कर डाली ये मांग
टॉप हेडलाइंस

