अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Real Estate: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई के वर्ली में अपने एक आलीशान अपार्टमेंट को 80 करोड़ रुपये में बेच दिया है. उनकी यह प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल टावर 360 वेस्ट में है.

Real Estate: सेलिब्रिटी कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई में अपना एक आलीशान फ्लैट 80 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह फ्लैट मुंबई के वर्ली में रेजिडेंशियल टावर 360 वेस्ट में स्थित है. 31 जनवरी 2025 को इसके सेल एग्रीमेंट को फाइनल किया गया.
39वें फ्लोर पर है यह आलीशान अपार्टमेंट
इस फ्लैट की खरीदार पल्लवी जैन सहित अन्य हैं, जिन्होंने बी टावर की 39वीं मंजिल पर इस प्रॉपर्टी को अपने नाम किया है. 6,830 स्क्वॉयर मीटर के RERA कारपेट एरिया वाले इस लग्जरी अपार्टमेंट से शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. इस प्रॉपर्टी में कुल चार पार्किंग भी हैं. इस प्रॉपर्टी के लिए स्टाम्प ड्यूटी 4.8 करोड़ रुपये है. प्रॉपर्टी 1,17,130 रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट पर खरीदी गई है.
360 वेस्ट में है इन बॉलीवुड स्टार्स का भी घर
बता दें कि ओबेरॉय रियल्टी के 360 वेस्ट में शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी और एवरेस्ट मसाला ग्रुप की प्रमोटर व्रतिका गुप्ता के नाम पर भी सी फेसिंग आलीशान अपार्टमेंट है. दिसंबर 2024 में स्टॉक मार्केट इंवेस्टर और डीप फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर जगदीश नरेश मास्टर ने 360 वेस्ट में 106 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था.
Zapkey.com ने इसके डॉक्यूमेंट्स के आधार पर यह जानकारी दी है. उनकी पत्नी उर्जिता जगदीश मास्टर ने भी इसी टावर के 59वें फ्लोर पर 105 करोड़ रुपये में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. बता दें उर्जिता खुद भी एक स्टॉक मार्केट इंवेस्टर और उसी फर्म की डायरेक्टर भी हैं.
टावर में हैं 4 BHK और 5 BHK यूनिट्स
रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स की डेटा के अनुसार, ओबेरॉय रियल्टी एंड पाटर्नर्स के बनाए इस लगजरी प्रोजेक्ट में अप्रैल 2023 से अब तक कम से कम 20 लेन-देन हुए हैं, जिनकी कीमत 1,300 करोड़ रुपये से अधिक है. इस लगजरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के दो टावर में 4 BHK और 5 BHK यूनिट हैं. इसमें डुप्लेक्स अपार्टमेंट और पेंटहाउस भी शामिल हैं. इसी महीने की शुरुआत में अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना एक और अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा.
ये भी पढ़ें:
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम पर काम जोरो पर; कैबिनेट की जल्द लग सकती है मुहर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















